यह बातें सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने मंगलवार को होटल केन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी होली खराब हुई, तो आने वाले समय में हम उनके निर्णय का मुंहतोड़ जवाब देंगे. रवि कुमार ने कहा कि बुधवार को बिरसा चौक पर सामूहिक धरना देंगे, ताकि राज्य सरकार हमारी मांगों को केंद्र तक पहुंचा सके. इस निर्णय से हर दिन देश में 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.
रांची में ही हर दिन पांच करोड़ रुपये का व्यापारिक नुकसान हो रहा है. इससे अनावश्यक रूप से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रांची में 4,000 छोटी-बड़ी दुकानें हैं. दो मार्च से ज्वेलरी दुकानें अनिश्चितकालीन रूप से बंद है. मौके पर समिति के सचिव संजय प्रसाद सोनी, अजय कुमार वर्मा, रूपेश कुमार बर्मन आदि उपस्थित थे.