सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन जारी, होली में शोक दिवस मनायेंगे

रांची. जेवरों पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स मामले को लेकर सर्राफा व्यवसायी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार 21 मार्च तक इसे वापस नहीं लेती है, तो होली को काला दिन व शोक दिवस के रूप में मनायेंगे. यही नहीं, घर में पकवान भी नहीं बनेगा. यह बातें सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 12:35 AM
रांची. जेवरों पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स मामले को लेकर सर्राफा व्यवसायी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार 21 मार्च तक इसे वापस नहीं लेती है, तो होली को काला दिन व शोक दिवस के रूप में मनायेंगे. यही नहीं, घर में पकवान भी नहीं बनेगा.

यह बातें सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने मंगलवार को होटल केन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी होली खराब हुई, तो आने वाले समय में हम उनके निर्णय का मुंहतोड़ जवाब देंगे. रवि कुमार ने कहा कि बुधवार को बिरसा चौक पर सामूहिक धरना देंगे, ताकि राज्य सरकार हमारी मांगों को केंद्र तक पहुंचा सके. इस निर्णय से हर दिन देश में 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

रांची में ही हर दिन पांच करोड़ रुपये का व्यापारिक नुकसान हो रहा है. इससे अनावश्यक रूप से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रांची में 4,000 छोटी-बड़ी दुकानें हैं. दो मार्च से ज्वेलरी दुकानें अनिश्चितकालीन रूप से बंद है. मौके पर समिति के सचिव संजय प्रसाद सोनी, अजय कुमार वर्मा, रूपेश कुमार बर्मन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version