19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के लालपुर सब्जी मार्केट में कल से मांस और मछली की 74 दुकानें होंगी शिफ्ट

राजधानी रांची के लालपुर सब्जी मंडी की दुकानों का आवंटन शनिवार को निगम सभागार में हुआ. लॉटरी के माध्यम से हुए इस आवंटन में 74 मांस, मछली व मुर्गा दुकानदारों को लालपुर सब्जी मार्केट में चबूतरा आवंटित किया गया.

राजधानी रांची के लालपुर सब्जी मंडी की दुकानों का आवंटन शनिवार को निगम सभागार में हुआ. लॉटरी के माध्यम से हुए इस आवंटन में 74 मांस, मछली व मुर्गा दुकानदारों को लालपुर सब्जी मार्केट में चबूतरा आवंटित किया गया. दुकानदार सोमवार से नये मार्केट में दुकानें लगायेंगे. मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पार्षद अर्जुन यादव व सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह की देखरेख में लाॅटरी प्रक्रिया संपन्न हुई. संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि लालपुर सब्जी मंडी व्यवस्थित हो, इसके लिए पिछले 13 सालों से लगातार प्रयासरत रहा. उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में कोकर-लालपुर मार्ग पूरी तरह से जाममुक्त हो जायेगा.

15 दिनों में शिफ्ट होगा पूरा सब्जी मार्केट

मांस-मछली की दुकानें शिफ्ट होने के बाद निगम सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने की तैयारी में लग गया है. इसको लेकर बिरसा समाधि स्थल से लेकर पीस रोड तक सड़क किनारे की जमीन को डेवलप किया जायेगा. फिर सड़क किनारे दुकान लगानेवाले दुकानदारों को यहां दो कतार में बसाया जायेगा. अगर इस जगह पर सभी दुकानदारों को जगह नहीं मिली, तो फिर विवेकानंद पार्क की दीवार को पीछे कर सब्जी विक्रेताओं को बसाया जायेगा.

एक ही परिवार के कई लोगों का नाम देख मेयर नाराज

लॉटरी के दौरान एक ही परिवार के कई लोगों का नाम देखकर मेयर नाराज हो गयीं और लॉटरी कराने से इंकार कर दिया. इस पर डिप्टी मेयर व लाभुकों ने कहा कि वे भले ही एक ही परिवार से हैं, लेकिन सभी अलग-अलग रहते हैं व लंबे समय से मार्केट में दुकान लगा रहे हैं. इसके बाद मेयर सभी को लॉटरी में भाग लेने का आदेश दिया.

चबूतरा लेने के बाद सड़क नहीं छोड़ा, तो रद्द होगा आवंटन

लाभुकों को चेतावनी दी गयी कि जिन्हें चबूतरा आवंटित कर दिया गया है, वे अगर सोमवार से सड़क पर दुकान लगाते दिखे, तो उनका सामान जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही चबूतरा का आवंटन भी रद्द कर दिया जायेगा.

Also Read: रांची के लालपुर में मांस-मछली की दुकानों को एक सप्ताह में किया जायेगा शिफ्ट, जानिए कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें