मेदांता में 16 बेड के हाइटेक इमरजेंसी का शुभारंभ

रांची. मेदांता अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, इरबा में हाइटेक इमरजेंसी का उदघाटन बुधवार को किया गया़ 16 बेड का यह इमरजेंसी यूनिट अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है़ अस्पताल में आनेवाले गंभीर मरीजों को सबसे पहले इमरजेंसी में भरती किया जायेगा. वहां इलाज करने के बाद संबंधित बीमारी वाले वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा़. इमरजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 2:17 AM

रांची. मेदांता अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, इरबा में हाइटेक इमरजेंसी का उदघाटन बुधवार को किया गया़ 16 बेड का यह इमरजेंसी यूनिट अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है़ अस्पताल में आनेवाले गंभीर मरीजों को सबसे पहले इमरजेंसी में भरती किया जायेगा. वहां इलाज करने के बाद संबंधित बीमारी वाले वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा़.

इमरजेंसी के लिए चिकित्सकों की अलग टीम बनायी गयी है़ इमरजेंसी में माॅड्यूलर ओटी बनाया गया है़ इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. सेंटर हेड डॉ एचपी सिंह ने बताया कि डॉ नरेश त्रेहन का यह प्रयास है कि राज्य के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके. मौके पर एसए अंसारी, डॉ पीडी सिन्हा, अनवर अहमद अंसारी, एहसान अली, जावेद अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version