छिनतई: कई इलाकों में भय का माहौल, महिलाओं ने सोने की चेन पहनना छोड़ दिया

रांची : चेन छिनतई की घटना में लगातार हो रही वृद्धि से राजधानी की महिलाएं खौफजदा हैं. शहर का शायद ही कोई ऐसा मुहल्ला बचा है, जहां चेन छिनतई की घटनाएं नहीं घटी हो, लेकिन पंडरा इलाके में ये घटनाएं ज्यादा बढ़ी हैं. पंडरा, बरियातू, कुसुम विहार, हरिहर सिंह रोड, मोरहाबादी समेत राजधानी के अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 2:23 AM
रांची : चेन छिनतई की घटना में लगातार हो रही वृद्धि से राजधानी की महिलाएं खौफजदा हैं. शहर का शायद ही कोई ऐसा मुहल्ला बचा है, जहां चेन छिनतई की घटनाएं नहीं घटी हो, लेकिन पंडरा इलाके में ये घटनाएं ज्यादा बढ़ी हैं. पंडरा, बरियातू, कुसुम विहार, हरिहर सिंह रोड, मोरहाबादी समेत राजधानी के अन्य मुहल्ले की महिलाओं ने सोने की चेन ही पहनना छोड़ दिया है.

बाइक सवार अपराधी पलक झपकते ही चेन उड़ा लेते हैं. पुलिस मामला दर्ज कर सिर्फ अपने दायित्व का निर्वहन कर लेती है. कई भुक्तभोगी महिलाएं तो मामला भी दर्ज नहीं करातीं महिलाओं का कहना है कि सोने की चेन पहन कर जहमत मोल लेने से अच्छा है कि न पहनें. कम से कम गला, कान तो सुरक्षित रहेगा.
अब आर्टिफिशियल चलन में
अपराधियों के भय से महिलाएं सोने की जगह आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने लगी हैं. एक महिला ने बताया कि मान्यता के अनुसार गला खाली नहीं होना चाहिए. इसलिए चांदी के चेन में मंगलसूत्र पहन रही हूं.
अपराधियों पर नहीं लग रही लगाम
हर दिन एक या दो घटना
शहर में चेन छिनतई की घटनाएं लगातार हो रही है. पुलिस इसे रोक पाने में विफल है. चेन छिनतई की घटना पर अंकुश लगाने के लिए 50 टाइगर मोबाइल की तैनाती शहर में की गयी है. इनकी उपलब्धि शून्य है. लाखों रुपये पेट्रोलिंग के नाम पर खर्च होते हैं लेकिन कोई अपराधी ऑन स्पॉट नहीं पकड़ा गया.
पंडरा में लगातार हुई कई घटनाएं
पंडरा के लोहा सिंह रोड के मार्ग-चार में पिछले साल जुलाई में व्यापारी मित्तल की पत्नी का चेन अपराधियों ने दिनदहाड़े घर के गेट पर छीन ली थी. अगस्त में आइटीआइ बस स्टैंड के पीछे मिलन चौक के पास नंदा परिवार की एक महिला से दो अपराधियों ने चेन छीन ली थी . इससे पहले जून में ही लोहा सिंह मार्ग पर शाम छह बजे अपराधियों ने एक महिला से चेन छीन ली थी. भयवश महिला बेहोश हो गयी थी.
छिनतई की हाल में हुई घटनाएं
08 जनवरी : कटहल मोड़ के पास महिला से बैग छिना.
03 मार्च : बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में घर के सामने से महिला से चेन की छिनतई.
05 मार्च : जगन्नाथपुर के पंचमुखी मंदिर व बरियातू के रिम्स कॉलोनी में महिला से चेन की छिनतई.
14 मार्च : आइटीआइ के पीछे लोहा सिंह रोड में चेन की छिनतई.

Next Article

Exit mobile version