विधानसभा: स्थानीयता के मुद्दे पर लगातार तीसरे दिन बाधित रहा सदन, होता रहा हंगामा
तीन करोड़ में बेच दिया झारखंड को : सत्ता पक्ष होश में आओ मूलवासी विरोधी सरकार : विपक्ष लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी सदन नहीं चला़ झामुमो स्थानीय नीति के मुद्दे पर अड़ा है.सदन को चलने नहीं दिया जा रहा है़ स्पीकर दिनेश उरांव के आग्रह का असर भी विधायकों पर नहीं पड़ रहा […]
तीन करोड़ में बेच दिया झारखंड को : सत्ता पक्ष
होश में आओ मूलवासी विरोधी सरकार : विपक्ष
लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी सदन नहीं चला़ झामुमो स्थानीय नीति के मुद्दे पर अड़ा है.सदन को चलने नहीं दिया जा रहा है़ स्पीकर दिनेश उरांव के आग्रह का असर भी विधायकों पर नहीं पड़ रहा है़
रांची: पिछले तीन दिन से सदन में हंगामा हो रहा है़ पक्ष व विपक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है़ं स्थानीयता के मुद्दे पर झामुमो के साथ कांग्रेस के दो विधायक भी प्रदर्शन में शामिल है़ं गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो व कांग्रेस के विधायक वेल में घुस कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे़ स्पीकर ने कहा कि विधायक सीट पर रह कर ही अपनी बात रखें. विपक्ष को सरकार की भी बात सुननी चाहिए, लेकिन झामुमो विधायक मानने को तैयार नहीं थे़.
पहली पाली में हो-हल्ला के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी़ पहली बार 12़ 30 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी़ सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई, तो सत्ता पक्ष आक्रमक हुआ़ पोस्टर के साथ सत्ताधारी दल के लोग पहुंचे़ जय-जय झारखंड, तीन करोड़ में बेच दिया झारखंड, केडी सिंह कौन थे-मूलवासी या बाहरवासी, राज्यसभा में झारखंड को बेचनेवाले जवाब दो आदि नारे लगाये जा रहे थे़ वहीं विपक्षी विधायक वेल में घुस कर मूलवासी विरोधी सरकार होश में आओ के नारे लगाते रहे़ इस कारण दिन भर सदन में अव्यवस्था कायम रही़.
विपक्षी सदस्य, जो दिन भर बैठे रहे : प्रदीप यादव, आलमगीर आलम, सुखदेव भगत, राजकुमार यादव, प्रकाश राम व गीता कोड़ा़
केडी सिंह मूलवासी थे या बाहरी : बिरंची
झामुमो के खिलाफ सत्ता पक्ष के विधायकों ने गुरुवार को सदन के बाहर प्रदर्शन किया. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि झामुमो राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रहा है. बेवजह सदन की कार्यवाही को बाधित किया जा रहा है. स्थानीय का दंभ भरनेवाले झामुमो को बताना चाहिए की केडी सिंह मूलवासी थे या बाहरी. झामुमो ने तीन करोड़ में झारखंड को बेच दिया. विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्थानीय नीति पर झामुमो से लिखित सुझाव मांगा है. झामुमो सुझाव देने से भाग रहा है. संजीव सिंह ने कहा कि झामुमो घड़ियाली आंसू बहा रहा है.
हठधर्मिता से नहीं चलेगा सदन : सुखदेव भगत
कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने पत्रकारों से कहा कि सदन नहीं चलना दुर्भाग्यपूर्ण है़ हठधर्मिता हो या फिर अहंकार, दोनों से ही सदन नहीं चल सकता है़ संवाद की स्थिति कायम रहनी चाहिए़ किसी भी मसले पर मिल बैठ कर बात होनी चाहिए़ केवल हो-हंगामा से रास्ता नहीं निकलेगा़ स्थानीयता के मुद्दे पर सरकार को जवाब देना चाहिए़ यहां के लोगों की वर्षों से मांग रही है कि रोजगार में स्थानीय लोगों की भागीदारी के लिए नीति बने़ सरकार जब तक इसकी घोषणा नहीं करती है, तब तक राज्य में सभी नियुक्तियों को रद्द करे़ यहां के लोगों को अधिकार मिलना चाहिए.
नारा लिखा टोपी पहन कर आये झामुमो विधायक
झामुमो विधायक स्थानीय नीति लागू करो का नारा लिखा टोपी पहन कर पहुंचे थे़ इस पर मंत्री सीपी सिंह ने सवाल उठाया़ श्री सिंह का कहना था कि सदन नियमावली और परंपराओं से चलता है़ सदन के अंदर इस तरह से करना कहां तक उचित है़ उन्होंने कहा कि कल कोई शरीर पर नारा लिख कर निर्वस्त्र आ जायेगा़ स्पीकर भी विधायकोें के इस व्यवहार से नाराज थे़ वहीं सत्ता पक्ष के बिरंची नारायण ने कहा कि पहले झारखंड को टोपी पहनाया, अब खुद पहन रहे है़ं.
सत्ता पक्ष को गुलाब फूल भेंट किया, पोस्टर उड़ाये
विपक्षी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के लोगों को सदन के बाहर और अंदर गुलाब के फूल दिये़ विधायक जगन्नाथ महतो पॉलिथीन में गुलाब फूल भर कर लाये थे़ उन्होंने मंत्री सरयू राय सहित सत्ता पक्ष के कई विधायकों को फूल भेंट कर विरोध किया़ झामुमो विधायकों ने सदन के अंदर पोस्टर भी उड़ाये़.
अनिल मुरमू व अमित महतो सीट पर खड़े हो गये
झामुमो विधायक अनिल मुरमू व अमित महतो अपनी-अपनी सीट पर खड़ा होकर नारेबाजी कर रहे थे़ स्पीकर के कहने पर दोनों विधायक सीट से उतरे़