profilePicture

राजभवन को उड़ाने की धमकी, अलर्ट

रांची: रांची में राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है़ धमकी भरा पत्र शुक्रवार को राजभवन को मिला है़ इसी तरह का एक पत्र गिरिडीह पुलिस को भी मिला है़ पत्र भेजनेवाले ने खुद का नाम रवींद्र वर्मा बताया है़ राजभवन को उड़ाने से संबंधित इस धमकी भरे पत्र के बाद राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 6:24 AM
an image

रांची: रांची में राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है़ धमकी भरा पत्र शुक्रवार को राजभवन को मिला है़ इसी तरह का एक पत्र गिरिडीह पुलिस को भी मिला है़ पत्र भेजनेवाले ने खुद का नाम रवींद्र वर्मा बताया है़ राजभवन को उड़ाने से संबंधित इस धमकी भरे पत्र के बाद राज्य की पुलिस काे सतर्क कर दिया गया है़ .

राजभवन की सुरक्षा में तैनात जवानों का अलर्ट कर दिया गया है़ मामले की जानकारी मिलने के बाद स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने राजभवन जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया़ इसके साथ ही रांची और गिरिडीह की पुलिस ने रवींद्र वर्मा की तलाश शुरू कर दी है़ पुलिस सूत्रों मामले की पुष्टि की है़

राज्यपाल ने गंभीरता से लिया : सूत्रों ने बताया कि धमकी भरा पत्र शुक्रवार को राजभवन पहुंचा. पत्र पढ़ने के बाद राजभवन में सनसनी फैल गयी. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने मामले की गंभीरता से लिया़ इसके बाद मामले की जानकारी तत्काल डीजीपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों को दी गयी़ सूत्रों ने बताया कि पत्र में रवींद्र वर्मा ने खुद को किसी माकपा संगठन का सदस्य बताया है़ अपना पता उसने गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया गांव बताया है.

पुलिस ने की छानबीन : पत्र में लिखे पते के अनुसार गिरिडीह पुलिस बिरनी के बरमसिया गांव पहुंची़ मामले की छानबीन की और रवींद्र वर्मा का पता लगाने की कोशिश की़ पर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली़ रवींद्र वर्मा के बारे में भी कोई भी जानकारी नहीं मिली़ पुलिस को माकपा नाम के किसी उग्रवादी संगठन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है. कुछ पुलिस अफसरों का मानना है कि किसी ने सनसनी फैलाने के लिए यह काम किया है.

रवींद्र वर्मा ने भेजा है पत्र

पत्र भेजनेवाले ने खुद को रवींद्र वर्मा बताया है़ अपना पता गिरिडीह के बिरनी स्थित बरमसिया गांव का रहनेवाला बताया है़ खुद को माकपा नामक किसी संगठन का सदस्य बताया है़ हालांकि जांच के दौरान बरमसिया गांव में इस तरह का कोई व्यक्ति नहीं मिला़

Next Article

Exit mobile version