गुमला सदर अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड
रांची: गुमला सदर अस्पताल स्वच्छता के मामले में झारखंड का सबसे बेहतर सदर अस्पताल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुमला सदर अस्पताल को 50 लाख रुपये का कायाकल्प अवार्ड दिया गया है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा […]
रांची: गुमला सदर अस्पताल स्वच्छता के मामले में झारखंड का सबसे बेहतर सदर अस्पताल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुमला सदर अस्पताल को 50 लाख रुपये का कायाकल्प अवार्ड दिया गया है.
यह राज्य का पहला अस्पताल है जिसे यह अवार्ड मिला है. 17 मार्च को नयी दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार के सचिव बीपी शर्मा ने गुमला के सिविल सर्जन, डॉ भोश नारायण झा को यह पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये की राशि तथा स्मृति पत्र दिया गया. इस राशि मे से 25 प्रतिशत सदर अस्पताल गुमला के कर्मचारियो के बीच इनाम के रूप मे वितरित किया जायेगा तथा शेष राशि अस्पताल के विकास पर खर्च किया जायेगा.
गौरतलब है कि अस्पतालों में स्वच्छता और सुविधा को लेकर भारत सरकार ने कायाकल्प अवार्ड देने की घोषणा मई 2015 में की थी. इसी के तहत गुमला को झारखंड का श्रेष्ठ स्वच्छ सदर अस्पताल के रूप में अवार्ड दिया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक आशीष सिंहमार ने कहा कि यह अवार्ड राज्य में सुधरते स्वास्थ्य सेवा का प्रतीक है.