11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची रेलवे स्टेशन पर लगायी जायेगी टिकट वेंडिंग मशीन

रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर जल्द ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन काम करने लगेगी. इस मशीन के लग जाने के बाद यात्री इससे रेल टिकट और प्लेटफार्म टिकट ले सकेंगे. स्टेशन प्रबंधक एचके शर्मा ने बताया कि समय के साथ रेलवे स्टेशन को भी स्मार्ट बनाने की योजना है. इसी के तहत ऑटोमेटिक टिकट […]

रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर जल्द ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन काम करने लगेगी. इस मशीन के लग जाने के बाद यात्री इससे रेल टिकट और प्लेटफार्म टिकट ले सकेंगे. स्टेशन प्रबंधक एचके शर्मा ने बताया कि समय के साथ रेलवे स्टेशन को भी स्मार्ट बनाने की योजना है. इसी के तहत ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगायी जा रही है. मशीन के जरिये टिकट पाने के लिए स्मार्ट कार्ड या कैश का प्रयोग किया जा सकता है. यात्रियों को स्मार्ट कार्ड भी जारी किया जायेगा, जिससे यात्री टिकट खरीद सकेंगे. स्मार्ट कार्ड के प्रयोग से काउंटर से टिकट खरीदने के झंझट से छुटकारा मिल जायेगा. श्री शर्मा ने बताया कि मशीन होली से पहले काम करना शुरू कर देगी.
लाइन लगने के झंझट से मिलेगा छुटकारा
रांची से विभिन्न ट्रेनों में हर दिन हजारों यात्री जेनरल टिकट लेकर यात्रा करते है. ऐसे लोगों को टिकट के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. कई ट्रेन अहले सुबह खुलती है. उसम समय महज एक या दो काउंटर खुले रहते हैं. ऐसे में यह मशीनन जेनरल टिकट लेने वालों को सहूलियत प्रदान करेगा. उन्हें लाइन में लगने की झंझट से छुटकारा मिलेगा़ स्टेशन पर दो मशीन लगायी जायेगी.
वेेंडिंग मशीन से 300 स्टेशनों की मिलेगी टिकट
स्टेशन प्रबंधन एचके शर्मा ने बताया कि स्टेशन पर लगायी जा रही इस मशीन में 300 स्टेशनों की डिटेल डाली जा रही है. इस मशीन के माध्यम से यात्रियों को देश भर के महत्वपूर्ण स्टेशनों की टिकट लेने में दिक्कत नहीं होगी. लोगों की सुविधा के लिए फिलहाल स्टाॅफ रखा जायेगा. इससे यात्रियों को मशीन अॉपरेट करने में परेशानी नहीं होगी.
मशीन की हाे रही है टेस्टिंग
वेंडिंग मशीन को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हमारे पास स्मार्ट कार्ड भी आ गये हैं. टेस्टिंग चल रही है. टेक्निकल टीम से अनुमति मिलने के बाद मशीन चालू कर दी जायेगी. काउंटर से स्मार्ट कार्ड बांटा जायेगा.
नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें