जेवीएम श्यामली का छात्र अगवा

रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र के शाहदेव नगर निवासी अशोक सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार(19) काे अगवा कर लिया गया है़ अशोक सिंह ने मामले को लेकर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया जाता है कि जेवीएम श्यामली का छात्र अभिषेक डीपीएस स्कूल से 12 वीं पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा देकर लौट रहा था़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 6:56 AM

रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र के शाहदेव नगर निवासी अशोक सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार(19) काे अगवा कर लिया गया है़ अशोक सिंह ने मामले को लेकर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया जाता है कि जेवीएम श्यामली का छात्र अभिषेक डीपीएस स्कूल से 12 वीं पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा देकर लौट रहा था़ इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया़ रातू रोड न्यू मार्केट के पास कुछ लोगों ने उसे ऑटो में बैठा देखा था, इसके बाद से उसका कोई पता नहीं.

उसका मोबाइल भी बंद है़ बताया जाता है कि उसके घर में दो लाख रुपये फिरौती मांगने संबंधी एक पत्र फेंका गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ अभिषेक नेतरहाट स्कूल से 2014 में 10वीं का टॉपर है़ राज्य में उसे दूसरा स्थान आया था़.

2.20 बजे किया था अंतिम कॉल

परिजनों और पड़ाेसी ने बताया कि अभिषेक ने दिन के 2.20 बजे अपने पिता अशाेक सिंह को अंतिम बार कॉल किया था़ पर उसके पिता मोबाइल पर कॉल रिसिव नहीं कर पाये थे़ अशोक सिंह के एक संबंधी और पड़ोसियों ने बताया कि अभिषेक को उसके एक दोस्त ने रातू रोड न्यू मार्केट के पास छोड़ दिया था़ उसी दौरान उसने फोन किया था़.

माता-पिता दोनाें हैं शिक्षक

अशोक सिंह पंडरा के एक स्कूल में शिक्षक हैं. वर्तमान में डीइओ ऑफिस में प्रतिनियुक्ति पर हेड क्लर्क का काम देख रहे है़ं अभिषेक की मां भवानी देवी बेथेसदा स्कूल में शिक्षिका है़ं अभिषेक का एक छोटा भाई अनुराग कुमार जेवीएम श्यामली में 11 वीं का छात्र है़

2014 में भी किया गया था मारपीट

अभिषेक के साथ 2014 में हेहल के आेटीसी ग्राउंड (शाहदेव नगर के पास) के पास मारपीट की गयी थी़ उस समय वह अंडा लाने गया था़ मारपीट किये जाने के बाद उसे झाड़ी में फेंक दिया गया था़ मारपीट करनेवालों ने उससे कहा था कि तुम पैरवी के बल पर टाॅपर बने हो़ मैट्रिक में बेहतर परिणाम आने के बाद तत्कालीन हेमंत सोरेन की सरकार में उसे दो लाख रुपये मिले थे़ उस समय भी किसी ने फोन कर दो लाख रुपये की मांग की थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी़ अभिषेक रंजन काली बाबू स्ट्रीट स्थित एक इंस्टीट्यूट मेें पढ़ता है़ दो दिन पहले वहां के कुछ लड़के उसके घर भी आये थे़.

क्या है चिट्ठी में

अंकल जी नमस्ते, दो दिन पहले हमलोगों ने हिस्ट्री के पेपर के दिन ही अभिषेक का पीछा किया था, लेकिन अाप उसे अपनी गाड़ी से गये थे़ इसलिए उसे हमलोग नहीं ले जा पाये थे़ आप दो लाख रुपये लेकर आइये और अपने बेटे को ले जाइये़ आपको पता है कि नेतरहाट में पैसे कहां लेकर आना है़

Next Article

Exit mobile version