राजभवन को उड़ाने की धमकी देनेवाले का सुराग नहीं
रांची : राजभवन को उड़ाने की धमकी देनेवाले की खोज में पुलिस शनिवार को भी परेशान रही, लेकिन पत्र भेजने वाले का सुराग अब तक नहीं मिला है. रांची और गिरिडीह जिला की पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है. राजभवन को जिस तरह का पत्र मिला है, उसी तरह का एक पत्र गिरिडीह […]
रांची : राजभवन को उड़ाने की धमकी देनेवाले की खोज में पुलिस शनिवार को भी परेशान रही, लेकिन पत्र भेजने वाले का सुराग अब तक नहीं मिला है. रांची और गिरिडीह जिला की पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है. राजभवन को जिस तरह का पत्र मिला है, उसी तरह का एक पत्र गिरिडीह जिला की पुलिस को भी मिला है. उस पत्र में भी राजभवन को उड़ाने की धमकी दी गयी है.
पत्र लिखनेवाले ने जो पता (गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र का बरमसिया गांव) दिया है, उस पते पर भी रवींद्र वर्मा नाम का कोई व्यक्ति पुलिस को नहीं मिला है. पत्र में रवींद्र वर्मा ने खुद को माकपा नामक संगठन का आदमी बताया है, लेकिन इस संगठन के बारे में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.