profilePicture

बजट सत्र ने किया लोगों को निराश : सरयू

रांची : सदीय कार्य मंत्री सरयू ने कहा कि विपक्ष अपनी ही पूर्ववर्ती सरकार के निर्णयों के खिलाफ सदन में खड़ा रहा.ऐसा संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ. आमतौर पर जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करना व सत्ता की अनियमितताअों को सदन में उजागर करना ही विपक्ष की प्राथमिकता रहती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:09 AM
रांची : सदीय कार्य मंत्री सरयू ने कहा कि विपक्ष अपनी ही पूर्ववर्ती सरकार के निर्णयों के खिलाफ सदन में खड़ा रहा.ऐसा संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ.
आमतौर पर जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करना व सत्ता की अनियमितताअों को सदन में उजागर करना ही विपक्ष की प्राथमिकता रहती है, पर इसमें बजट सत्र ने लोगों को निराश किया. श्री राय ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान खुद बनायी गयी समस्याअों का दोष भी वर्तमान सरकार के मत्थे मढ़ा गया. ऐसा करने पर विपक्ष को पछतावा भी नहीं हुआ. यह विडंबना ही है कि विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष उन मुद्दों पर तर्कपूर्ण बहस तक के लिए तैयार नहीं हुआ, जिन्हें वह सदन में उठा रहा था.

Next Article

Exit mobile version