ताशकंद बिजनेस टूर पर हुई चर्चा

रांची : चेंबर भवन में शनिवार को हुई बैठक में एक से पांच मई तक चेंबर द्वारा चलाये जानेवाले ताशकंद के बिजनेस टूर पर चर्चा की गयी. यह भी तय किया गया कि यात्रा के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स (उजबेकिस्तान) के साथ बैठक की जायेगी और ताशकंद में व्यवसाय की संभावनाओं की जानकारी ली जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:14 AM
रांची : चेंबर भवन में शनिवार को हुई बैठक में एक से पांच मई तक चेंबर द्वारा चलाये जानेवाले ताशकंद के बिजनेस टूर पर चर्चा की गयी. यह भी तय किया गया कि यात्रा के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स (उजबेकिस्तान) के साथ बैठक की जायेगी और ताशकंद में व्यवसाय की संभावनाओं की जानकारी ली जायेगी. मालूम हो कि चेंबर का 28 सदस्यीय दल इस बिजनेस टूर का हिस्सा होगा.
संयुक्त बैठक हुई : राज्य के व्यवसायियों की समस्याओं और उनके निराकरण को लेकर शनिवार को चेंबर भवन में कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने खासमहल भूमि की जमीन के लीज आरंभ होने पर खुशी जतायी. बैठक में चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव विनय अग्रवाल, सह सचिव राहुल मारू, आनंद गोयल, कार्यकारिणी सदस्य किशोर मंत्री, दीनदयाल वर्णवाल, रवि भट्ट, सोनी मेहता, कमल जैन, श्याम सुंदर अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
चेंबर के कार्य व उद्देश्य के बारे में दी गयी जानकारी
संत जेवियर कॉलेज प्रबंधन की ओर से शनिवार को कॉलेज कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कॉलेज के विद्यार्थियों को बताया कि झारखंड चेंबर क्या है, चेंबर का कार्य व उद्देश्य देश एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में चेंबर ऑफ कॉमर्स सरकार को किस प्रकार सहयोग करता है. विद्यार्थियों ने बारी–बारी से चेंबर अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों से प्रश्न पूछे. मौके पर चेंबर के उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, दीनदयाल वर्णवाल शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version