अब हर दिन फहराया जायेगा तिरंगा : वीसी

आयोजन . सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पटेल जयंती समारोह केंद्रीय विवि ब्रांबे में तीन दिन तक चले सरदार पटेल जयंती समारोह का समापन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ़ अंतिम दिन कुलपति प्रो नंद कुमार यादव ने विवि परिसर में पौधरोपण किया रांची : झारखंड केंद्रीय विवि ब्रांबे में तीन दिन से चल रहे सरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:16 AM
आयोजन . सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पटेल जयंती समारोह
केंद्रीय विवि ब्रांबे में तीन दिन तक चले सरदार पटेल जयंती समारोह का समापन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ़ अंतिम दिन कुलपति प्रो नंद कुमार यादव ने विवि परिसर में पौधरोपण किया
रांची : झारखंड केंद्रीय विवि ब्रांबे में तीन दिन से चल रहे सरदार पटेल जयंती समारोह का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच समापन हो गया. समारोह के अंतिम दिन विवि के कुलपति प्रो नंद कुमार यादव इंदु ने ब्रांबे स्थित परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
मौके पर प्रो यादव ने प्रतिदिन विवि में तिरंगा फहराने की घोषणा की. कुलपति ने इस अवसर पर प्रांगण में पौधरोपण किया. वहीं विद्यार्थियों ने समागम थीम पर आधारित फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्रो एएन मिश्र, प्रो संतोष तिवारी, डीएसडब्ल्यू डॉ श्रेया भट्टाचार्य, रजिस्ट्रार प्रो आरके डे, प्रो एसके समदर्शी, प्रो एचपी सिंह, प्रो एसी पांडे, डॉ अशोक सरकार, डॉ रवींद्र नाथ सरमा, डॉ देवव्रत सिंह और डॉ अजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
प्रश्नोत्तरी : अनिमेष कुमार तिवारी (प्रथम), अनवर एम के (द्वितीय) व इवा ज्योति लकड़ा (तृतीय)
पोस्टर मेकिंग : रूपेश कुमार (प्रथम), ध्रुवा कुमारी (द्वितीय) व कल्पना सिंह (तृतीय)
भाषण : वैभव कुमार (प्रथम), नुपूर सिन्हा (द्वितीय) व शिवांगी सौरव (तृतीय)
प्रस्ताव : राज नंदनी (प्रथम), प्रणव कुमार (द्वितीय) व एकता सिंह (तृतीय)

Next Article

Exit mobile version