खजूर रविवार आज

यीशु के येरुशलेम प्रवेश को याद करेंगे मसीही रांची : मसीही विश्वासी 20 मार्च को खजूर रविवार (दुखभोग रविवार) मनायेंगे़ वे यीशु मसीह के येरुशलेम में प्रवेश की घटना को स्मरण करेंगे़ इस मौके पर संत मरिया महागिजराघर परिसर में खजूर की डालियों की आशीष होगी, एक छोटा जुलूस निकाला जायेगा़ यह कार्यक्रम सुबह 6़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 6:16 AM
यीशु के येरुशलेम प्रवेश को याद करेंगे मसीही
रांची : मसीही विश्वासी 20 मार्च को खजूर रविवार (दुखभोग रविवार) मनायेंगे़ वे यीशु मसीह के येरुशलेम में प्रवेश की घटना को स्मरण करेंगे़ इस मौके पर संत मरिया महागिजराघर परिसर में खजूर की डालियों की आशीष होगी, एक छोटा जुलूस निकाला जायेगा़
यह कार्यक्रम सुबह 6़ 30 बजे शुरू होगा. संत पॉल कैथेड्रल, बहुबाजार में बिशप बीबी बास्के सुबह छह बजे खजूर के क्रूसों का संस्कार व वितरण करेंगे़ वहीं, 10़ 30 बजे बिशप जेडजे तेरोम प्रभु भोज आराधना संपन्न करायेंगे़
उधर, मेन रोड स्थित जीइएल क्राइस्ट में पालमारुम रविवार पर 6़ 30 बजे की उपासना में बिशप जॉनसन लकड़ा व 10़ 30 बजे की उपासना में बिशप सीडी जोजो प्रवचन देंगे़
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च में पहली आराधना सुबह नौ व दूसरी 12 बजे से है़ दोनों चर्च सर्विस में रेव्ह पैकस खेस संदेश देंगे़ शनिवार काे मसीही विश्वासियों ने पुरुलिया रोड, चर्च रोड, बहुबाजार व अन्य जगहों से खजूर की डालियों की खरीदारी की़

Next Article

Exit mobile version