रिम्स में शीघ्र शुरू होगा रूमेटोलॉजी ओपीडी
रांची. जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों के लिए राहत भरी खबर है़ रिम्स में रूमेटोलॉजी ओपीडी शुरू करने की योजना तैयार की गयी है़ यह ओपीडी मेडिसीन विभाग की देखरेख में संचालित होगा. ओपीडी अगले माह के दूसरे सप्ताह तक शुरू होने की उम्मीद है़ ओपीडी में रूमेटोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सकों को परामर्श के […]
रांची. जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों के लिए राहत भरी खबर है़ रिम्स में रूमेटोलॉजी ओपीडी शुरू करने की योजना तैयार की गयी है़ यह ओपीडी मेडिसीन विभाग की देखरेख में संचालित होगा. ओपीडी अगले माह के दूसरे सप्ताह तक शुरू होने की उम्मीद है़ ओपीडी में रूमेटोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सकों को परामर्श के लिए रखा जायेगा़ मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके झा ने बताया कि रूमेटोलॉजी ओपीडी शुरू करने का प्रस्ताव प्रबंधन को दिया गया है़
मेडिकल कॉलेज में नहीं है विभाग व ओपीडी : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में रूमेटोलॉजी विभाग नहीं हैं. जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीज हड्डी या मेडिसीन विभाग में इलाज कराते है़ं गौरतलब है कि कोलकाता के आइपीजीएमइआर में रूमेटोलॉजी का अलग विभाग है़