शिकायत विधायक के खिलाफ प्राथमिकी पूर्व सीएम के लोगों पर
शकील अख्तररांची : धनबाद में रूसी कंपनी को धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोपों की जांच में विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधिकारी के बयान पर झामुमो की ट्रेड यूनियन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेताओं पर तेतुलमारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी […]
शकील अख्तर
रांची : धनबाद में रूसी कंपनी को धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोपों की जांच में विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधिकारी के बयान पर झामुमो की ट्रेड यूनियन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेताओं पर तेतुलमारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है़ जिला प्रशासन की ओर से करायी गयी जांच के बाद सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है़ यूनियन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी पदाधिकारी हैं.
रांची : धनबाद में रूसी कंपनी को धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोपों की जांच में विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधिकारी के बयान पर झामुमो की ट्रेड यूनियन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेताओं पर तेतुलमारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है़ जिला प्रशासन की ओर से करायी गयी जांच के बाद सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है़ यूनियन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी पदाधिकारी हैं.
दर्ज की गयी दो प्राथमिकी : सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि 11 फरवरी को रूसी कंपनी ‘आइजेड-कॉर्टेक्स’ के प्रतिनिधियों को बीसीसीएल-टू एरिया की जमुनिया खदान मेें जाने से रोकने और नारे लगाने की सूचना पर सीआइएसएफ और स्थानीय थाने के अधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचे़ उनके सहयोग से रूसी कंपनी के प्रतिनिधियों को माइंस में लगी मशीनों के पास ले जाया गया और वहां से वापस लाया गया़ रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीएल के वरीय प्रबंधक वेद प्रकाश की लिखित रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध बाघमारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दूसरी प्राथमिकी डीडीपीएम कंपनी की सूचना पर तेतुलमारी थाने में दर्ज की गयी है. इसमें झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के चार नेताओं मृत्युंजय सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, विद्यानंद यादव और इमरान खान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है मामला
रूसी कंसुलेट जेनरल इरिना के बासकिरोवा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर विधायक ढुल्लू महतो और उनके नेतृत्ववाले श्रमिक संगठन पर काम में बाधा पहुंचाने, प्रति माह पैसे और 40 लोगों को नौकरी देने का आरोप लगाया था. गृह विभाग ने 23 फरवरी को जांच का आदेश (ज्ञापांक-8/ विधि(01)-18/2016-948) दिया था़ धनबाद जिला प्रशासन द्वारा की गयी जांच में विधायक के खिलाफ किसी तरह का सबूत नहीं मिलने की बात कही गयी है.
कैसे दे दी ढुल्लू महतो को क्लीन चिट
रिपोर्ट में कहा गया कि विधायक ढुल्लू व उनके सहयोगियों की ओर से रूसी कंपनी के काम को बाधित करने व 40 लोगों के लिए नौकरी मांगने को लेकर ब्लॉक-टू के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी से पूछताछ की गयी़ महाप्रबंधक ने बताया कि इसकी शिकायत नहीं मिली है़ कंपनी के मिस्टर एंड्रयू और नवल उपाध्याय ने कहा कि रूसी दूतावास ने उन्हें किसी तरह का मंतव्य देने से मना किया है. कंपनी के अन्य प्रतिनिधियों के बारे में बताया कि वे लोग घूमने दार्जिलिंग गये हैं. इस तरह ढुल्लू व उनके सहयोगियों के खिलाफ लगाये गये आरोपों की पुष्टि नहीं हुई.