आजसू बुद्धिजीवी मंच के शपथ ग्रहण समारोह में बोले सुदेश, झारखंडी विचारधारा का संरक्षण ही मंच का उद्देश्य

रांची: आजसू बुद्धिजीवी मंच का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के कांके रोड स्थित आवास पर हुआ. इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा झारखंडी विचारधारा का संरक्षण ही बुद्धिजीवी मंच का मूल उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि मंच के पदाधिकारियों का दायित्व है कि कालबद्ध व योजनाबद्ध कार्यक्रम की रूप-रेखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 6:29 AM
रांची: आजसू बुद्धिजीवी मंच का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के कांके रोड स्थित आवास पर हुआ. इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा झारखंडी विचारधारा का संरक्षण ही बुद्धिजीवी मंच का मूल उद्देश्य है.
उन्होंने कहा कि मंच के पदाधिकारियों का दायित्व है कि कालबद्ध व योजनाबद्ध कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार करें. पूर्व आइएएस सह मंच के अध्यक्ष बीके चांद ने कहा कि बुद्धिजीवी मंच पार्टी का वैचारिक स्तंभ है, पार्टी को भटकाव से बचाने का काम मंच को करना है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि झारखंड की समृद्धि के लिए समर्पित व निष्ठावान लोगों को पार्टी से जोड़ना व उन्हें वैचारिक रूप से परिपक्व करने का काम बुद्धिजीवी मंच के माध्यम से करें. मौके पर जेएन सिंह प्रो शीन अख्तर, डोमन सिंह मुंडा,डॉ अजय मलकानी, प्रो विनय भरत आदि थे़.
दायित्व सौंपा गया : मंच के उपाध्यक्ष, महासचिव व सचिव को प्रमंडल व जिला का प्रभार एवं दायित्व सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version