20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस सप्ताह सिर्फ 23 मार्च को ही खुले रहेंगे बैंक, एटीएम में रहेंगे पैसे

रांची. राज्य भर के बैंकों में इस सप्ताह चार दिनों का अवकाश रहेगा. अब सिर्फ 23 मार्च यानी बुधवार को ही बैंक खुले रहेंगे. सप्ताह के अन्य दिनों में 22, 24, 25 और 26 को होलिका दहन, होली, गुड फ्राइडे, फोर्थ सटरडे की छुट्टी की बैंकों में घोषणा की गयी है. 27 मार्च को रविवार […]

रांची. राज्य भर के बैंकों में इस सप्ताह चार दिनों का अवकाश रहेगा. अब सिर्फ 23 मार्च यानी बुधवार को ही बैंक खुले रहेंगे. सप्ताह के अन्य दिनों में 22, 24, 25 और 26 को होलिका दहन, होली, गुड फ्राइडे, फोर्थ सटरडे की छुट्टी की बैंकों में घोषणा की गयी है.

27 मार्च को रविवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसे देखते हुए राजधानी समेत अन्य शहरों में राष्ट्रीयकृत बैंकों, निजी बैंक, राज्य सरकार के सहकारी और अन्य श्रेणी के बैंकों से जुड़े एटीएम में कैश की सुविधाएं बहाल रखने की कार्रवाई की जा रही है. एटीएम में नियमित तरीके से कैश डालने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं. कैश क्रंच की स्थिति से निबटने के उपाय भी किये गये हैं.

झारखंड सरकार में होली की छुट्टी 22 और 24 को
रांची. झारखंड सरकार ने होली की छुट्टी 24 मार्च को घोषित की है. 22 मार्च को होलिका दहन का अवकाश घोषित किया गया है. जबकि, 23 मार्च को सचिवालय खुला रहेगा. कार्मिक सचिव रतन कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार के पूर्व घोषित अवकाश कैलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 25 मार्च को गुड़ फ्राइडे की छुट्टी रहेगी. इधर, 23 मार्च को केवल एक दिन छुट्टी लेने पर सचिवालय कर्मचारियों को एक साथ सात दिनों का लंबा अवकाश मिल रहा है. राज्य सरकार के अफसर व कर्मचारी बड़ी संख्या में छुट्टी का आवेदन देकर मौका का फायदा उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें