चरही : बैंक के 45 लॉकर ताेड़ कर लाखों की चाेरी
चरही (हजारीबाग): स्टेट बैंक की चरही शाखा में 45 लॉकर ताेड़ कर लाखाें की चाेरी कर ली गयी. बैंक नेशनल हाइवे-33 स्थित आकाश मार्केट में है. घटना रविवार की रात में हुई. अपराधी गैस कटर साथ लेकर आये थे. पीछे की दीवाल पार कर बैंक में घुसे. दूसरे तल्ले पर जानेवाले गेट का ताला का […]
चरही (हजारीबाग): स्टेट बैंक की चरही शाखा में 45 लॉकर ताेड़ कर लाखाें की चाेरी कर ली गयी. बैंक नेशनल हाइवे-33 स्थित आकाश मार्केट में है. घटना रविवार की रात में हुई. अपराधी गैस कटर साथ लेकर आये थे.
पीछे की दीवाल पार कर बैंक में घुसे. दूसरे तल्ले पर जानेवाले गेट का ताला का तोड़ कर अंदर से पहले तल्ले में प्रवेश किया. सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया. गैस कटर से 45 बैंक लॉकर को तोड़ डाला. उसमें रखे लाखों के कीमती सामान, कागजात व नकद ले गये. सोमवार को बैंककर्मी सुबह 10 बजे बैंक पहुंचे, तब घटना का पता चला.
सूचना पर पुलिस पहुंची आैर जांच में जुट गयी. माैके पर फॉरेंसिक जांच टीम व खाेजी कुत्ते काे भी लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अखिलेश झा भी चरही शाखा पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस व बैंक के अधिकारी यह पता करने में जुटे थे कि लॉकर से कितने की सामग्री व कागजात की चोरी हुई है.