झारखंड में काम अच्छा हुआ है

रांचीः भारत सरकार के कृषि सचिव आशीष बहुगुणा ने कहा है कि तीन साल में झारखंड में कृषि के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है, लेकिन और कहां-कहां सुधार हो सकता है, पहचानने की जरूरत है. श्री बहुगुणा शनिवार को ब्रिंगिंग ग्रीन रिवोल्यूशन इन इस्टर्न इंडिया (बीजीआरइआइ) और अन्य क्रॉप योजना के मुद्दे पर आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

रांचीः भारत सरकार के कृषि सचिव आशीष बहुगुणा ने कहा है कि तीन साल में झारखंड में कृषि के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है, लेकिन और कहां-कहां सुधार हो सकता है, पहचानने की जरूरत है. श्री बहुगुणा शनिवार को ब्रिंगिंग ग्रीन रिवोल्यूशन इन इस्टर्न इंडिया (बीजीआरइआइ) और अन्य क्रॉप योजना के मुद्दे पर आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.

श्री बहुगुणा ने कहा कि जो भी रणनीति है, वह ग्राम स्तर तक जानी चाहिए. यह योजना बहुत लचीली है. राज्य अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें काम कर सकती है. उन्होंने खरीफ के लिए वैकल्पिक योजना की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया. इस मौके पर भारत सरकार के कृषि विभाग के संयुक्त सचिव मुकेश खुल्लर, राज्य के कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, सीआरआरआइ कटक के निदेशक डॉ त्रिलोचन महापात्र भी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन कृषि निदेशक केके सोन तथा संचालन समेति के निदेशक जटाशंकर चौधरी ने किया.

खरीदने का मिले आश्वासन
बीएयू के कुलपति डॉ एमपी पांडेय ने कहा कि संस्थान हर संभव बीज देने को तैयार है. बशर्ते सरकार बीज खरीदने को तैयार हो जाये. यहां निजी कंपनियों से बीज खरीदा जाता है, लेकिन बीएयू से बीज नहीं खरीदा जाता है.

Next Article

Exit mobile version