सुपर 40 के लिए दो चरणों में होगा टेस्ट, सभी जिलों के 10-10 छात्रों का होगा चयन

रांची : सुपर 40 के लिए प्रथम चरण में प्रत्येक जिले से 10 विद्यार्थियों का चयन होगा़ मेडिकल व इंजीनियरिंग के लिए अलग-अलग विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा़ जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों की रांची में दूसरे चरण की परीक्षा होगी़ इसमें इंजीनियरिंग व मेडिकल के लिए 240-240 विद्यार्थी शामिल होंगे़ परीक्षा के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 6:52 AM
रांची : सुपर 40 के लिए प्रथम चरण में प्रत्येक जिले से 10 विद्यार्थियों का चयन होगा़ मेडिकल व इंजीनियरिंग के लिए अलग-अलग विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा़ जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों की रांची में दूसरे चरण की परीक्षा होगी़ इसमें इंजीनियरिंग व मेडिकल के लिए 240-240 विद्यार्थी शामिल होंगे़ परीक्षा के माध्यम से सुपर 40 के लिए 40-40 विद्यार्थी चुने जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से ली जानेवाली उक्त जांच परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है़ इसमें मैट्रिक परीक्षा 2016 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी ही शामिल हो पायेंगे़.

उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कोचिंग संचालन को लेकर कोर ग्रुप का गठन किया है़ अगले सप्ताह कोर ग्रुप के सदस्यों की पहली बैठक होगी, जिसमें कोचिंग संचालन को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा़.

जिला स्कूल में होगा अलग सेक्शन: राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियाें के लिए जिला स्कूल में दो अलग सेक्शन चलाया जायेगा़ इसके लिए अलग से शिक्षक रखे जायेंगे़ परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. कोचिंग आवासीय होगा़ कोचिंग संचालन पर होना वाला खर्च स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग वहन करेगा़ कोचिंग में गेस्ट फैक्लेटी के रूप में राज्य के आइएएस व आइपीएस अधिकारी भी कक्षा लेंगे़ काेचिंग संचालन में निजी स्कूल के शिक्षकों का भी सहयोग लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version