कांग्रेस के दिग्गज फील्ड में, अब दिखाना होगा दम
रांची: प्रदेश कांग्रेस में को ऑर्डिनेशन कमेटी बनायी गयी है़ कमेटी में प्रदेश के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है़ कमेटी में शामिल नेताओं को एक-एक जिला का प्रभार दिया गया है़ पहली बार कांग्रेस के सभी आला नेताओं को फील्ड में भेजा गया है़. अपने-अपने चुनावी क्षेत्र मेें सिमटे नेताओं को दूसरी जगह […]
रांची: प्रदेश कांग्रेस में को ऑर्डिनेशन कमेटी बनायी गयी है़ कमेटी में प्रदेश के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है़ कमेटी में शामिल नेताओं को एक-एक जिला का प्रभार दिया गया है़ पहली बार कांग्रेस के सभी आला नेताओं को फील्ड में भेजा गया है़.
अपने-अपने चुनावी क्षेत्र मेें सिमटे नेताओं को दूसरी जगह संगठन को मजबूत करने का जिम्मा दिया गया है़ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचू, धीरज साहू, फुरकान अंसारी, डॉ रामेश्वर उरांव जैसे नेताओं को एक-एक जिला दिया गया है़ इन नेताओं को संगठन के लिए रणनीति भी बनानी है़ इनके परफॉरमेंस का भी आकलन होगा़.
संगठन के अंदर के विवाद को पाटने की कवायद
आला कमान ने को ऑर्डिनेशन कमेटी बना कर संगठन के अंदर के विवाद को भी पाटने की कोशिश की है़ प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के कामकाज को लेकर दल के बड़े नेता सवाल उठाते रहे है़ं ऐसे मेें आला कमान ने समिति बना कर सभी नेताओं को शामिल कर जवाबदेह बनाया है़.
नहीं होगा अभी विस्तार
पार्टी के के अनुसार संगठन के इस मॉडल को कुछ दिन परखा जायेगा़ कमेटी का फिलहाल विस्तार नहीं किया जायेगा़ प्रदेश नेतृत्व कुछ जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी जरूर कर रहा है़.
किसको कहां का प्रभार
सुबोधकांत सहाय को लाेहरदगा, प्रदीप कुमार बलमुचू को खूंटी, फुरकान अंसारी को दुमका, डॉ रामेश्वर उरांव को गढ़वा, धीरज साहू को लातेहार, अजय कुमार को रांची, राजेंद्र प्रसाद सिंह को धनबाद, गीताश्री उरांव को सिमडेगा, डॉ सरफराज अहमद को पूर्वी सिंहभूम, बन्ना गुप्ता को पाकुड़, योगेंद्र साव को जामताड़ा व कामेश्वर बैठा को देवघर.