समय पर पैसा नहीं मिलने से बीपीएल कनेक्शन में देरी
रांची : झारखंड सरकार से बीपीएल गैस कनेक्शन की राशि समय पर नहीं मिलने के कारण कनेक्शन मिलने में देरी हो रही है. इसका असर यह हुआ है कि गैस एजेंसी भी अब रुचि नहीं दिखा रहे हैं. अब तक 12,000 गैस कनेक्शन प्रदेश में अब तक 12,000 गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं. गैस […]
रांची : झारखंड सरकार से बीपीएल गैस कनेक्शन की राशि समय पर नहीं मिलने के कारण कनेक्शन मिलने में देरी हो रही है. इसका असर यह हुआ है कि गैस एजेंसी भी अब रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
अब तक 12,000 गैस कनेक्शन
प्रदेश में अब तक 12,000 गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं. गैस कंपनी 1650 रुपये सीएसआर के तहत गैस कनेक्क्शन दे रही हैं. इसमें एक सिलिंडर व रेगुलेटर का सिक्यूरिटी मनी शामिल है. गैस रिफिल, पाइप, गैस कार्ड और अन्य खर्च लगभग 800 रुपये झारखंड सरकार को प्रति गैस कनेक्शन देना है. इस प्रकार अब तक लगभग 96 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. एक गैस एजेंसी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पहले का पैसा अब तक नहीं मिला है. आगे का कनेक्शन कैसे जारी करें. समय पर पैसा मिले, तो कनेक्शन देने में कोई परेशानी नहीं है.
अब तक 28.8 लाख रुपये मिले
जानकारी के अनुसार इंडेन, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को 9.60 लाख के हिसाब से तीनों कंपनियों को कुल 28.8 लाख रुपये झारखंड सरकार से मिले हैं. शेष राशि अब तक नहीं मिल सकी है.
गत वर्ष सितंबर में शुरू हुई थी योजना
इस योजना की शुरुआत पिछले साल सितंबर में हुई थी. अब तक योजना के तहत 12,000 गैस कनेक्शन दिये गये हैं. गैस कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पहले तो समय पर बीपीएल सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी. फिर समय पर पैसा नहीं मिलने के कारण गैस एजेंसी अब इसमें रुचि नहीं दिखा रहीं हैं. अब मार्च में तीनों कंपनियों को अचानक 22,000 लोगों की बीपीएल सूची थमा दी गयी़