अनदेखी: पार्किंग में वाहन न लगाना, हेलमेट न पहनना है फितरत, जुर्माना भरने के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं लोग

रांची : राजधानी के लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें. वाहन सही स्थान पर खड़े हों, ताकि वाहन चलाने वाले दूसरे किसी व्यक्ति को परेशानी न हो. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनी रही, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस रोजाना अभियान चलाती है. अभियान के दौरान जिन्हें ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है, वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 6:51 AM
रांची : राजधानी के लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें. वाहन सही स्थान पर खड़े हों, ताकि वाहन चलाने वाले दूसरे किसी व्यक्ति को परेशानी न हो. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनी रही, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस रोजाना अभियान चलाती है. अभियान के दौरान जिन्हें ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है, वे जुर्माना भरने के बाद भी ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं.

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का पालन नहीं करनेवालों पर अधिक सख्ती बरती है. इसके कारण वसूले गये जुर्माने की राशि में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद आम जनता पर कोई असर नहीं हुआ है. लोग अभी भी बेखौफ होकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि देकर आराम से वाहन लेकर निकल जाते हैं. इस वर्ष जनवरी में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करनेवाले से 1875630 रुपये जुर्माना वसूला गया. जबकि फरवरी में 1339010 रुपये जुर्माना वसूला गया. पिछले वर्ष अक्तूबर में 808090 रुपये और नवंबर में 675270 रुपये जुर्माना वसूला गया था. इस वर्ष जनवरी में 3995 लोग बिना हेलमेट के, 2452 बिना लाइसेंस के और 691 लोग ट्रिपल राइड में पकड़े गये. जबकि फरवरी में 1268 लोग बिना हेलमेट के, 510 लोग बिना लाइसेंस के और 1100 लोग ट्रिपल राइड के आरोप में पकड़े गये.
अपराध जुर्माने की राशि
गलत पॉर्किंग
दो पहिया 20 रुपये
तीन पहिया 30 रुपये
चार पहिया 90 रुपये
बिना हेलमेट 90 रुपये
बिना लाइसेंस
दो पहिया 90 रुपये
अपराध जुर्माने की राशि
तीन पहिया 450 रुपये
तीन सवारी 90 रुपये
सिग्नल तोड़ना 90 रुपये
बिना बीमा के वाहन चलाना 900 रुपये
बिना रजिस्ट्रेशन वाहन 4500 रुपये
खतरनाक ढंग से वाहन 900 रुपये
तेज गति से वाहन चलाना 360

Next Article

Exit mobile version