बीमारियों की जांच के बाद मिला उचित परामर्श
रांची : प्रभात खबर व आर्किड अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में थड़पखना स्थित देशप्रिय क्लब में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में थड़पखना के लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया़ फिजिशियन डॉ जयकांत ने मरीजों को जांच के बाद परामर्श दिया़ पंजीयन के बाद लोगों के ब्लड प्रेशर, […]
रांची : प्रभात खबर व आर्किड अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में थड़पखना स्थित देशप्रिय क्लब में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में थड़पखना के लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया़ फिजिशियन डॉ जयकांत ने मरीजों को जांच के बाद परामर्श दिया़
पंजीयन के बाद लोगों के ब्लड प्रेशर, रेंडम सुगर, सांस का लेबल व पल्स की जांच की गयी़ शिविर में अधिकांश लोगों में नॉन कॉम्यूनिकेबल डीजिज ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की समस्या पायी गयी. कुछ लोग गैस की समस्या से पीड़ित थे. आयोजन को सफल बनाने में आर्किड के मार्केटिंग को-आर्डिनेटर आकाश वर्मा, नर्स मंजुला मिंज आदि ने सहयोग किया.