Advertisement
पुलिस की पिटाई का विरोध, चान्हो में पांच घंटे तक मुख्य सड़क जाम
ऑटो से प्रतिबंधित मांस ले जाने की सूचना पर पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ कर पीटा चान्हो थाना चौक के अलावा दो अन्य जगहों पर ग्रामीणों ने की सड़क जाम डीएसपी की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ रांची/चान्हो : चान्हो थाना की पुलिस द्वारा अंजर कुरैशी […]
ऑटो से प्रतिबंधित मांस ले जाने की सूचना पर पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ कर पीटा
चान्हो थाना चौक के अलावा दो अन्य जगहों पर ग्रामीणों ने की सड़क जाम
डीएसपी की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ
रांची/चान्हो : चान्हो थाना की पुलिस द्वारा अंजर कुरैशी नामक युवक की पिटाई किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को एनएच-75 को पांच घंटे तक जाम रखा. ग्रामीणों ने चान्हो थाना चौक के अलावा दो अन्य जगहों पर सड़क जाम कर दिया था. ग्रामीण चान्हो थाना के प्रभारी, एक पुलिसकर्मी व एक चौकीदार को निलंबित करने की मांग कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक चान्हो पुलिस को सूचना मिली थी कि अंजर नामक युवक ऑटो से प्रतिबंधित मांस लेकर कहीं से आ रहा है. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. वह ऑटो छोड़ कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और पिटाई की. हालांकि पुलिस ने ऑटो से प्रतिबंधित मांस जब्त नहीं किया. सड़क जाम की सूचना के बाद डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी चान्हो पहुंचे. डीएसपी के द्वारा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ.
बताया जाता है कि लापुर गांव निवासी अंजर शनिवार की सुबह करीब 7.30 बजे एक ऑटो से चान्हो आ रहा था. आरोप है कि इसी क्रम में चटवल मोड़ के निकट चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने उसे ऑटो से उतारा और पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर उसकी बेरहमी से पिटाई की.
मारपीट की सूचना मिलने पर ग्रामीण सुबह करीब साढ़े आठ बजे चान्हो थाना चौक के समीप सड़क पर उतर आये और अंजर को सड़क पर लेटा कर एनएच-75 को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी, इंस्पेक्टर बंधन बाखला सहित मांडर, बुढ़मू व बेड़ो के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीण किसी की सुनने को तैयार नहीं थे और जाम स्थल पर पुलिस के किसी बड़े पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इसी मामले को लेकर सोंस व मदरसा चौक में भी ग्रामीणों ने एनएच-75 को जाम कर दिया है.
प्रशासन ने ग्रामीणों से वार्ता की और लिखित रूप से आवेदन दिये जाने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. दोपहर करीब सवा एक बजे जाम समाप्त हुआ. जाम के दौरान एनएच 75 पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम के दौरान किसी अप्रिय घटना की आशंका से भारी संख्या में पुलिस बल को चान्हो बुला लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement