रिम्स के ब्लड बैंक से 65 यूनिट रक्त गायब
रिम्स के ब्लड बैंक से ब्लड की यूनिट गायब की जा रही हैं और जिम्मेवार लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है. राजीव पांडेय रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक से 65 से ज्यादा यूनिट ब्लड गायब होने की सूचना है़ ब्लड कहां गया, इसकी जानकारी ब्लड बैंक के कर्मचारियों […]
रिम्स के ब्लड बैंक से ब्लड की यूनिट गायब की जा रही हैं और जिम्मेवार लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है.
राजीव पांडेय
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक से 65 से ज्यादा यूनिट ब्लड गायब होने की सूचना है़ ब्लड कहां गया, इसकी जानकारी ब्लड बैंक के कर्मचारियों को भी नहीं है़ शनिवार को जब ब्लड बैंक के स्टॉक रजिस्टर व वास्तविक उपलब्धता की जांच की गयी, तो यह मामला सामने आया़ इससे रिम्स प्रबंधन भी सकते में है़ प्रबंधन अब यह पता लगाने में जुटा है कि इतने यूनिट ब्लड का क्या हुआ़
कहीं निजी ब्लड बैंक को तो नहीं हो रही आपूर्ति
ब्लड बैंक से इतनी यूनिट गायब होने से रिम्स प्रबंधन को अंदेशा है कि इसमें कर्मचारियों की मिलीभगत हाे सकती है़ रजिस्टर में स्टॉक मेंटेन करने में इतना अंतर नहीं आ सकता है़ अंदेशा है कि कर्मचारी निजी ब्लड बैंक के यहां ब्लड यूनिट की आपूर्ति न कर रहे हों.
स्टॉक 430 यूनिट और है 365 यूनिट
ब्लड बैंक में जब ब्लड यूनिट के स्टॉक से वास्तविक यूनिट का मिलान किया गया, तो 65 यूनिट का अंतर पाया गया़ इसके बाद ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ आरके श्रीवास्तव को इसकी सूचना दी गयी़ उन्होंने तत्काल एक चिकित्सक को इसकी जांच का निर्देश दिया़ अब ब्लड बैंक के अधिकारी यह जांच करेंगे कि इतना अंतर क्यों है़
रक्तदान से एकत्र होता है ब्लड यूनिट : रिम्स के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगा कर ब्लड की यूनिट काे एकत्र किया जाता है़ रिम्स ब्लड बैंक सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों से आग्रह कर शिविर लगाता है़ ब्लड बैंक के कर्मचारी वहां जा कर रक्त एकत्र करते है़