Advertisement
राहगीरी से चर्च जानेवालों को हो रही परेशानी : बिशप
रांची : रविवार, 27 मार्च को ईस्टर है़ चर्च को राहगीरी कार्यक्रम से विरोध नहीं, पर इसके कारण किसी को अपने धर्म के अनुपालन में कठिनाई नहीं होनी चाहिए़ मुख्यमंत्री मामले पर संज्ञान लें व समुचित कदम उठाये़ं यह बात बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंसियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर व एक्सआइएसएस के […]
रांची : रविवार, 27 मार्च को ईस्टर है़ चर्च को राहगीरी कार्यक्रम से विरोध नहीं, पर इसके कारण किसी को अपने धर्म के अनुपालन में कठिनाई नहीं होनी चाहिए़ मुख्यमंत्री मामले पर संज्ञान लें व समुचित कदम उठाये़ं
यह बात बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंसियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर व एक्सआइएसएस के निदेशक फादर एलेक्स ने एक्सआइएसएस में पत्रकारों से कही़ उन्होंने कहा कि रांची पुलिस व नगर निगम का राहगीरी कार्यक्रम चर्च जानेवालों के लिए मुसीबत बन रहा है़
पिछले रविवार ‘पाम संडे’ के दिन श्रद्धालुओं को पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा़ इस कार्यक्रम में सर्जना चौक से मिशन चौक क्षेत्र काे भी शामिल करने से वाहनों से आनेवाले कई बीमार व वृद्ध नहीं आ सके़ इस चर्च में हर रविवार को सुबह 5़ 30 से 10़ 30 बजे तक प्रार्थना होती है, जिसमें लगभग 10 हजार मसीही जुटते है़ मसीहियों के लिए रविवार को चर्च जाना अनिवार्य है़
मोरहाबादी मैदान क्यों नहीं हो विकल्प?
उन्होंने कहा कि चर्च पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य से जुड़ी बातों के प्रति संवेदनशील है़, राहगीरी के खिलाफ नही़ फिर भी कृपया पूजा के समय बाधा न पहुंचाये़ं यह हमारा मौलिक अधिकार है़ राहगीरी के लिए मोरहाबादी मैदान एक अच्छा विकल्प हो सकता है़
आज होगी राहगीरी
एमजी रोड में इस रविवार को भी राहगीरी कार्यक्रम के तहत शहरवासी मौज मस्ती करेंगे. नगर निगम व जिला पुलिस द्वारा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. रविवार को राहगीरी कार्यक्रम के समय में थोड़ा फेरबदल किया गया है.
कार्यक्रम सुबह छह बजे से नौ बजे तक चलेगा. रूट में बदलाव करते हुए अब इसे जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर काली मंदिर चौक तक आयोजित किया जायेगा. राहगीरी आयोजन स्थल पर वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement