आइएएस बीके त्रिपाठी पर विभागीय कार्यवाही शुरू
रांची : आइएएस अधिकारी बीके त्रिपाठी पर (प्रकाशकों को गलत तरीके से पेनाल्टी राशि के भुगतान के लिए) विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. सरकार ने उन पर आरोप पत्र गठित कर दिया है. श्री त्रिपाठी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एंव राजभाषा विभाग ने बीके त्रिपाठी को आरोप पत्र (प्रपत्र […]
रांची : आइएएस अधिकारी बीके त्रिपाठी पर (प्रकाशकों को गलत तरीके से पेनाल्टी राशि के भुगतान के लिए) विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. सरकार ने उन पर आरोप पत्र गठित कर दिया है. श्री त्रिपाठी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एंव राजभाषा विभाग ने बीके त्रिपाठी को आरोप पत्र (प्रपत्र क) देते हुए कारण बताओ नोटिस दिया है.
मालूम हो कि बीके त्रिपाठी झारखंड कैडर के मुख्य सचिव रैंक के आइएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड में सदस्य सचिव है़
उनको केंद्र सरकार ने सचिव के रूप में सूचीबद्ध भी किया है. झारखंड में जब वे शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे, तब शर्त के अनुरूप किताब वितरण नहीं करनेवाले प्रकाशकों पर लगायी गयी लगभग सात करोड़ 52 लाख की पेनाल्टी राशि का मनमाने तरीके से भुगतान कर दिया था़ मामले की जांच के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी थी़ इसमें वित्त विभाग के प्रधान सचिव व कार्मिक सचिव शामिल थे़ जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में राशि भुगतान में वित्तीय व प्रक्रियात्मक अनियमिताओं की बात कही है़