7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अप्रैल से मिलेगी विटामिन ए की गोली

रांची: राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक अप्रैल से बच्चों को विटामिन ए की गोली दी जायेगी.गोली का वितरण 30 अप्रैल तक किया जायेगा़ पोषण मिशन कार्यक्रम के तहत राज्य में कुपोषित बच्चों का विस्तृत आंकड़ा जुटाने का काम शुरू किया गया है, ताकि इस समस्या का निबटारा हो सके. पोषण मिशन के माध्यम […]

रांची: राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक अप्रैल से बच्चों को विटामिन ए की गोली दी जायेगी.गोली का वितरण 30 अप्रैल तक किया जायेगा़ पोषण मिशन कार्यक्रम के तहत राज्य में कुपोषित बच्चों का विस्तृत आंकड़ा जुटाने का काम शुरू किया गया है, ताकि इस समस्या का निबटारा हो सके. पोषण मिशन के माध्यम से जल्द ही ठिंगनापन की समस्या से निबटने के उपाय को लेकर काम शुरू किया जायेगा.

राज्य पोषण मिशन की निदेशक मृदुला सिन्हा ने बताया कि राज्य में अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट में बच्चों के कुपोषित होने से संबंधित आंकड़ा उपलब्ध है. भारत सरकार के बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्रालय द्वारा कराये गये सर्वे (2013-14) के अनुसार राज्य में पांच से 59 माह के 3.7 प्रतिशत बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हैं. आंकड़ों के हिसाब से एेसे बच्चों की संख्या 1.46 लाख है. सरकारी आंकड़ों में इन बच्चों का विस्तृत ब्योरा नहीं है. इसलिए सबसे पहले ऐसे बच्चों को चिह्नित किया जा रहा है, ताकि सही से इलाज हो सके.ऐसे बच्चों का एक डाटा बेस भी तैयार किया जा रहा है.

इसमें बच्चों की जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, पता सहित अन्य ब्योरा दर्ज होगा. डाटा बेस तैयार करने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है. कुपोषण का पता लगाने के लिए बच्चों का वजन लेने के बदले उनकी बाहों की गोलाई नापने की प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए संबंधित लोगों को प्रशिण दिया गया है़ गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों का उपचार सी-मैम प्रणाली (कम्युनिटी बेस्ड मैनेजमेंट ऑफ एक्यूट मालन्यूट्रिशन) से किया जायेगा. इसमें बच्चों की मां के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों की अहम भूमिका होगी. कुपोषण से निबटने की इस योजना में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल व स्वच्छता विभाग की मदद ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें