झारखंड में कई आइएएस अधिकारियों का तबादला, चार जिलों में नये डीसी की तैनाती

रांची : झारखंड में बड़े स्तर पर आइएएसअधिकारियों का तबादला किया गया है.कई जिलों के उपायुक्त बदले गये हैं, जबकि कुछ विभागीय पदाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है. इसके अलावा वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अमित खरे वआरके श्रीवास्तवको मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गयी है. जानिये कौन कहां गये के श्रीनिवासन – डीसी खरसांवा अरविंद कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 4:20 PM

रांची : झारखंड में बड़े स्तर पर आइएएसअधिकारियों का तबादला किया गया है.कई जिलों के उपायुक्त बदले गये हैं, जबकि कुछ विभागीय पदाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है. इसके अलावा वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अमित खरे वआरके श्रीवास्तवको मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गयी है.

जानिये कौन कहां गये
के श्रीनिवासन – डीसी खरसांवा
अरविंद कुमार – डीसी गोड्डा
चंद्रशेखर – डीसी खूंटी
अमित कुमार – डीसी पलामू
बाघमारे प्रसाद – निदेशक पर्यटन
हर्ष मंगला – संयुक्त निदेशक, कल्याण
मंजुनाथ भजंत्री – MD, ऊर्जा संचरण निगम
भुवनेश प्रताप सिंह – DC, लोहरदगा.

Next Article

Exit mobile version