स्पेशल ब्रांच में नियुक्ति अब हर साल जुलाई में
रांची: स्पेशल ब्रांच में दारोगा व सिपाही की नियुक्ति अब हर साल जुलाई माह में होगी. रिक्ति की गणना उस साल के एक जनवरी की रिक्ति के आधार पर की जायेगी. स्पेशल ब्रांच की अनुशंसा पर राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करेगा. गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. […]
रांची: स्पेशल ब्रांच में दारोगा व सिपाही की नियुक्ति अब हर साल जुलाई माह में होगी. रिक्ति की गणना उस साल के एक जनवरी की रिक्ति के आधार पर की जायेगी. स्पेशल ब्रांच की अनुशंसा पर राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करेगा. गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2010 में सरकार ने स्पेशल ब्रांच को क्लोज कैडर के रूप में स्वीकृति दी थी, लेकिन छह साल बीतने के बाद भी इस विभाग में अलग से एक भी नियुक्ति नहीं की गयी. सरकार के ताजा आदेश के बाद स्पेशल ब्रांच में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.
जिले से आते हैं कर्मी
अभी तक जो व्यवस्था है, उसके मुताबिक स्पेशल ब्रांच में जिलों के पदाधिकारी व कर्मी काम करते हैं. जिलों से उनका तबादला स्पेशल ब्रांच में किया जाता है और स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों को जिला में भेजा जाता है. क्लोज कैडर होने व नयी नियुक्तियों के बाद इसमें नियुक्त पदाधिकारी व सिपाही जिलों में नहीं जा पायेंगे. साथ ही जिलों के पदाधिकारी या सिपाही को स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित नहीं किया जायेगा.