सुविधा: मरीजों का ऑनलाइन पंजीयन, रिम्स में 30 से पांच नयी सेवा
रांची: आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. लोगों को रिम्स के ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के लिए अब घंटों कतारबद्ध खड़ा नहीं होना पड़ेगा. अब घर बैठे ही ऑनलाइन ओपीडी का पंजीकरण हो जायेगा़ रिम्स में 30 मार्च को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (अोआरएस) सहित पांच नयी सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है़ […]
रांची: आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. लोगों को रिम्स के ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के लिए अब घंटों कतारबद्ध खड़ा नहीं होना पड़ेगा. अब घर बैठे ही ऑनलाइन ओपीडी का पंजीकरण हो जायेगा़ रिम्स में 30 मार्च को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (अोआरएस) सहित पांच नयी सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है़ स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी इसका उदघाटन करेंगे़.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओआरएस) के शुरू होने से मरीजों को रिम्स के वेबसाइट पर जाना होगा़ इसके बाद ओपीडी का पंजीयन का पाेर्टल खुल जायेगा़ वहां मरीज अपना आधार नंबर इंट्री करेंगे. इसका बाद उनका पंजीयन हो जायेगा़ इसके बाद एसएमएस के माध्यम से लोगों को चिकित्सक से दिखाने के समय की जानकारी दी जायेगी़.
सेंट्रल सप्लाई डिपार्टमेंट व सेंट्रल गैस पाइप लाइन
सेंट्रल स्ट्रेलाइज सप्लाई डिपार्टमेंट (सीएसएसडी) से ऑपरेशन में उपयोग होनेवाले उपकरण, लीलेन (कपड़ा) को स्ट्रेलाइज किया जा सकेगा़ सीएसएसडी में अत्याधुनिक मशीन लगायी गयी है, जिससे एक तरफ से उपकरण व लीलेन को डाला जायेगा, दूसरी तरह से ये स्ट्रेलाइज हो कर निकल जायेगा़ इससे संक्रमण की संभावना नहीं के बराबर होगी़ सेंट्रल गैस पाइप लाइन की सुविधा के शुरू होने से रिम्स के पुराने भवन के साथ-साथ सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग में भी ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी़ अभी सुपर स्पेशियलिटी में ऑक्सीजन सिलिंडर का उपयोग किया जाता है़.
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उदघाटन
बेड तक पहुंचाया जायेगा मरीजों को गरम भोजन
मरीजों को बेड तक गरम खाना पहुंचाने के लिए प्रायोगिक तौर पर डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में शुरू किया जायेगा़ इसके लिए हॉट ट्रॉली व स्पेशल थाली मंगायी गयी है़ खाना किचेन में तैयार होने पर स्पेशल थाली में परोसा जायेगा. इसके बाद हॉट ट्रॉली में थाली को रख कर मरीज के बेड तक पहुंचाया जायेगा.
मरीजों को अब रोजाना 80 रुपये का भोजन
मरीजों को हर दिन 80 रुपये मूल्य का भोजन मिलेगा़ इसमें नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन शामिल है. मेन्यू में बदलाव किया जायेगा़ शुद्ध व पौष्टिक भोजन मरीजों को उपलब्ध कराया जायेगा़ हर दिन अलग-अलग मेन्यू होगा़