जेएनयू के प्रोफेसर को अतिथि बनाना महंगा पड़ा

रांची: केंद्रीय विवि ब्रांबे में सरदार पटेल की 140वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जेएनयू के प्रोफेसर एनएम पाणिनी को बुलाना डीन डॉ श्रेया भट्टाचार्य को महंगा पड़ा. विवि के कुलपति डॉ नंद कुमार यादव इंदु ने तत्काल प्रभाव से डॉ श्रेया भट्टाचार्य को निलंबित कर दिया है. डॉ श्रेया उक्त कार्यक्रम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 1:23 AM
रांची: केंद्रीय विवि ब्रांबे में सरदार पटेल की 140वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जेएनयू के प्रोफेसर एनएम पाणिनी को बुलाना डीन डॉ श्रेया भट्टाचार्य को महंगा पड़ा. विवि के कुलपति डॉ नंद कुमार यादव इंदु ने तत्काल प्रभाव से डॉ श्रेया भट्टाचार्य को निलंबित कर दिया है. डॉ श्रेया उक्त कार्यक्रम की संयोजक बनायी गयी थीं.

कुलपति ने सेंटर अॉफ इंगलिश लैंग्वेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ श्रेया को स्कूल अॉफ लैंग्वेज डीन, डीन अॉफ स्कूल अॉफ एडुकेशन अौर डीन स्टूडेंट वेलफेयर के प्रभाव से मुक्त कर दिया है. कुलपति ने डॉ श्रेया पर विभागीय कार्रवाई होने तक मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी लगा दी है.डॉ श्रेया पर आरोप लगाया गया है कि सरदार पटेल की 140वीं जयंती पर विवि में आयोजित समारोह में झारखंड की राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रोपदी मुरमू को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था.

इसी समय डॉ श्रेया ने जेएनयू, नयी दिल्ली के प्रोफेसर एनएम पाणिनी कोे भी बतौर विशिष्ट अतिथि बुला लिया. डॉ श्रेया ने प्रो पाणिनी को बुलाने से पहले कुलपति से कोई अनुमति नहीं ली, जबकि डॉ पाणिनी जेएनयू में एक छात्र समूह के गुरु (मेंटर) बने हुए थे. राज्यपाल को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने विवि में अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया. इससे विवि की छवि धूमिल हुई. विवि में यह कार्यक्रम 17 से 19 मार्च तक था. इस बीच कुलपति ने सेंटर फॉर वायर इंजीनियरिंग एँड मैनेजमेंट के डॉ अजय सिंह को डीएसडब्ल्यू का प्रभार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version