लोहरदगा-टोरी लाइन में पहली बार चला इंजन

रांची. लोहरदगा-टोरी लाइन में पहली बार मंगलवार को रेल इंजन चलाया गया. रेल इंजन चलाये जाने से पूर्व पूजा की गयी. इंजन को सजाया गया था. इंजन को रांची से चलाया गया था. यह योजना 1996 में शुरू हुई थी. इसे तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान के कार्यकाल में शुरू किया गया था. इस लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 1:29 AM
रांची. लोहरदगा-टोरी लाइन में पहली बार मंगलवार को रेल इंजन चलाया गया. रेल इंजन चलाये जाने से पूर्व पूजा की गयी. इंजन को सजाया गया था. इंजन को रांची से चलाया गया था.

यह योजना 1996 में शुरू हुई थी. इसे तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान के कार्यकाल में शुरू किया गया था. इस लाइन में अप्रैल माह से मालगाड़ी चलने लगेगी अौर जुलाई माह से पैसेंजर ट्रेन चलने लगेगी. इसके बाद से रांची से दिल्ली मार्ग जाने वाली कई ट्रेंनों को इसी मार्ग से चलाया जायेगा. धनबाद मंडल की भी कई ट्रेनें इस मार्ग से चलेंगी. रेलवे के डिप्टी चीफ एएस यादव ने कहा कि सभी के सहयोग से यह लाइन बनकर तैयार हो गयी है. सीआरएस के निरीक्षण के बाद इस लाइन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version