निगम में नहीं था फॉर्म, हुआ हंगामा

रांची : रांची नगर निगम के जेएनएनयूआरएम सेक्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म की मांग को लेकर लोगों ने जम कर हंगामा किया. लोगों ने अावास योजना के प्रभारी रमेंद्र कुमार से जब फॉर्म की मांग की तो उन्होंने कहा कि फॉर्म निगम से नहीं, बल्कि वार्ड आॅफिस में मिलेगा. इतना सुनते ही लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 12:43 AM
रांची : रांची नगर निगम के जेएनएनयूआरएम सेक्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म की मांग को लेकर लोगों ने जम कर हंगामा किया. लोगों ने अावास योजना के प्रभारी रमेंद्र कुमार से जब फॉर्म की मांग की तो उन्होंने कहा कि फॉर्म निगम से नहीं, बल्कि वार्ड आॅफिस में मिलेगा. इतना सुनते ही लोग भड़क गये.

लोगों का यह कहना था कि निगम के कर्मचारी व अधिकारी नहीं चाहते कि जरूरतमंद लोगों का आवास बन पाये. इधर लोगों का मूड देखकर शाखा प्रभारी शाखा से निकल गये.

उन्होंने लोगों से कहा कि आपको जाे कहना है कहें. उनके पास जब फॉर्म ही नहीं है, ताे वे कहां से लाकर देंगे. इधर निगम के अन्य पदाधिकारियों ने लोगों से कहा कि सभी वार्ड कार्यालयों में पर्याप्त संख्या में फॉर्म भेजा गया है. इसके बाद जाकर लोग शांत हुए. भीड़ छंटने के बाद निगम कार्यालय में पंपलेट साटा गया कि लोग बेवजह भीड़ न लगायें. वे वार्ड कार्यालय में जायें और वहां से फॉर्म प्राप्त करें. फिर उसे भर कर वार्ड कार्यालय में ही जमा करें.

Next Article

Exit mobile version