विडंबना: सीबीएसइ के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं विद्यालय कक्षा एक, पर किताबें अलग-अलग

सीबीएसइ द्वारा कक्षा छह और सात में एनसीइआरटी की पुस्तकों से पठन-पाठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इसका अक्षरश: पालन नहीं हो रहा. सीबीएसइ से संबंद्ध स्कूलों में एक ही कक्षा में अलग-अलग प्रकाशकों की किताबें पढ़ायी जाती हैं. अभिभावकों को महंगी किताबें खरीदनी पड़ रही है. रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
सीबीएसइ द्वारा कक्षा छह और सात में एनसीइआरटी की पुस्तकों से पठन-पाठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इसका अक्षरश: पालन नहीं हो रहा. सीबीएसइ से संबंद्ध स्कूलों में एक ही कक्षा में अलग-अलग प्रकाशकों की किताबें पढ़ायी जाती हैं. अभिभावकों को महंगी किताबें खरीदनी पड़ रही है.
रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में एक ही कक्षा में अलग-अलग प्रकाशकों की पुस्तकें पढ़ायी जा रही हैं. राजधानी के अधिकतर सीबीएसइ स्कूलों में यही स्थिति है. सीबीएसइ द्वारा कक्षा छह और सात में एनसीइआरटी की पुस्तकों से पठन-पाठन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इसका अक्षरश: अनुपालन नहीं हो रहा. अभिभावकों को सातवीं कक्षा के लिए 4000 वे 5500 रुपये तक की किताबें खरीदनी पड़ रही है.

विद्यालयों में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान को छोड़ दूसरे प्रकाशकों की पुस्तकों को अहमियत दी जाती है. राजधानी की ही बात करें, तो कुछ को छोड़ अन्य स्कूलों में नियमित पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ दूसरे प्रकाशकों की पुस्तकों को तवज्जो दी जाती है. उदाहरण स्वरूप बड़े स्कूलों में एनसीइआरटी, सरस्वती प्रकाशन, नवींस पब्लिकेशन, सुलतान चंद, रचना सागर, गोयल ब्रदर्स, लर्न वेल, भारती टेक्ट बुक्स कारपोरेशन समेत अन्य प्रकाशकों के पुस्तकों को खरीदने की सलाह उपलब्ध करायी जानेवाली बुक लिस्ट में दी जाती है. बुक लिस्ट में पुस्तक का नाम और प्रकाशक का नाम लिखा रहता है.

सातवीं कक्षा के लिए 4000 वे 5500 रुपये तक की किताबें खरीदनी पड़ रही है
जेवीएम श्यामली (कक्षा सातवीं)
अंगरेजी
1. हनी कांब : एनसीइआरटी
2. एन एलियन हैंड: एनसीइआरटी
3. हाई स्कूल ग्रामर एंड कंपोजिशन : एस चांद
हिंदी
1. बसंत-पार्ट-2 : एनसीइआरटी
2. बाल महाभारत : एनसीइआरटी
गणित
मैथेमेटिक्स(कक्षा-7) नयी इडिशन :एनसीइआरटी
साइंस
साइंस-7 एनसीइआरटी
द लैंग्वेज ऑफ केमेस्ट्री : एस चांद पब्लिकेशन
जीडी तुली एंड पीएल सोनी
सोशल साइंस
हिस्ट्रीऑवर पास्ट – 2 : एनसीइआरटी
सिविक्स-सोशल एंड पोलिटिकल : एनसीइआरटी
ज्योग्राफी-आवर इनवायरनमेंट : एनसीइआरटी
फ्रैंक स्कूल एटलस-फ्रैंक
संस्कृत
संस्कृत मंजूसा – सरस्वती पब्लिकेशन
सृष्टि (संस्कृत व्याकरण):रचना सागर
जीके-न्यू गैग बैग-रोबिन पब्लिकेशन
ड्राइंग : विजन पब्लिकेशन
सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी
अंगरेजी
गुलमोहर रीडर-7 :ओरिएंट बैलैक स्वान
गुलमोहर कैंपेनीयर-7 : तदैव
कोरनर स्टोन-7 : पियर्सन लांगमैन
गुड बाई मिस्टर चिप्स : मधुबन
हिंदी
नवीन संकल्प 7-न्यू सरस्वती हाउस
प्रखर हिंदी व्याकरण 7 : सृजन पब्लिकेशन
बाल महाभारत कथा : न्यू सरस्वती हाउस
मैथेमेटिक्स
मैथेमेटिक्स 7 : एनसीइआरटी
मैथेमेटिक्स 7 आरएसए :भारती भवन
ड्रिल एक्सरसाइज : एपीसी बुक्स
साइंस
बेसिक साइंस 7: भारती भवन
न्यू मिल इलस्ट्रेशन साइंस डिक्शनर : गोयल ब्रदर्श प्रकाशन
सोशल साइंस
सीसीइ सोशल साइंस : फ्रैंक एजुकेशन
संस्कृत
नयी दीप मानिका : न्यू सरस्वती हाउस
कंप्यूटर
आइटी एप्स-7 : किप्स पब्लिशिंग वर्ल्ड
लाइफ स्कील एंड वैल्यू
स्टेप्स आफ वैल्यू-7 : इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटैनिका
टेंडर हर्ट स्कूल
कंप्यूटर
आइटी एप्स 7 : माइका एजुकेशन
सोशल साइंस
इंडिया एंड द वर्ल्ड : माइका एजुकेशन
मैथेमेटिक्स
एक्सीलेंस इन मैथेमेटिक्स : प्राची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
मेंटल मैथ्स : पितांबर पब्लिकेशन
साइंस
गो फोर साइंस एंड टेक्नोलाजी : गुड लक पब्लिसर्स
अंगरेजी
लिटरेचर रीडर : रत्ना सागर
इलीमेंटरी ग्रामर : रत्ना सागर
रोबिनहुड : विष्णु बुक्स
जीके टाइम्स : गोयल ब्रदर्स
क्विज क्राफ्ट : गोयल ब्रदर्स
हिंदी
सुरभी : लर्न वेल
हिंदी व्याकरण : लर्न वेल
संस्कृत
दिव्यम : रचना सागर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >