राजबाला वर्मा बनीं झारखंड की नयी मुख्य सचिव
रांची : आईएस अधिकारी राजबाला वर्मा को झारखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. राजबाला वर्मा ने राजीव गौबा की जगह ली. राजीव गौबा को केंद्र में नगर विकास सचिव बनाया गया है. जनवरी मे राजबाला वर्मा को प्रोन्नति देते हुए झारखंड सरकार ने उन्हें अपर मुख्य सचिव बनाश था. मुख्य सचिव की […]
रांची : आईएस अधिकारी राजबाला वर्मा को झारखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. राजबाला वर्मा ने राजीव गौबा की जगह ली. राजीव गौबा को केंद्र में नगर विकास सचिव बनाया गया है. जनवरी मे राजबाला वर्मा को प्रोन्नति देते हुए झारखंड सरकार ने उन्हें अपर मुख्य सचिव बनाश था. मुख्य सचिव की दौड़ में अमित खरे और आरके श्रीवास्तव का नाम भी शामिल था, लेकिन अंतत: रघुवर दास सरकार ने राजबाला वर्मा के नाम को स्वीकृति दी. राजबाला प्रोन्नति से पहले पथ निर्माण विभाग में प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थीं. राजबाला 1983 बैच की झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.
राजबाला मूल रूप से राजस्थान की हैं. राजबाला वर्मा हिंदी, अंगरेजी के साथ मराठी भाषा भी जानती हैं.राजबाला फार्मेसी में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने बायोलॉजी से पीजी किया है. इसके साथ ही झारखंड सरकार ने डा. प्रदीप को रांची का नया आयुक्त नियुक्त किया है. आईएस अधिकारी निधि खरे को सचिव (कार्मिक) की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं केके खंडेलवाल वाणिज्य कर विभाग के सचिव बनाये गये हैं. सरकार ने सभी के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.