10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं पर 85 प्रतिशत खर्च!

रांची: राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे ने बताया कि संशोधित योजना आकार में से 4486.9 करोड़ रुपये सरेंडर होने का अनुमान है.योजना मद से किये गये खर्च की स्थिति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 31 मार्च की दोपहर तक योजना मद से 24333.27 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का ब्योरा राज्य के […]

रांची: राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे ने बताया कि संशोधित योजना आकार में से 4486.9 करोड़ रुपये सरेंडर होने का अनुमान है.योजना मद से किये गये खर्च की स्थिति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 31 मार्च की दोपहर तक योजना मद से 24333.27 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का ब्योरा राज्य के कोषागारों से मिला है.
खर्च की गयी यह राशि संशोधित योजना आकार 29906 करोड़ रुपये का 81.37 प्रतिशत है. उन्होंने योजना मद के अधिकतम 85 फीसदी तक खर्च होने की संभावना जतायी. इस तरह चालू वित्तीय वर्ष के योजना आकार में से 4485.9 करोड़ रुपये सरेंडर होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि 2014-15 में योजना मद से 18.899.37 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. वित्तीय वर्ष के दौरान गौर योजना मद से 42714.90 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
फंडिंग पैटर्न में बदलाव की वजह से योजना आकार कम हुआ : राज्य सरकार ने केंद्रीय और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के पुराने फंडिंग पैटर्न के आधार पर योजना आकार तय किया था. इसलिए बजट में योजना मद से 30931.40 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया था. केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय योजनाओं में फंडिंग पैटर्न बदलने और कुछ योजनाओं में पैसा देने से इनकार करने की वजह से सरकार को योजना आकार में कटौती करनी पड़ी. इसलिए राज्य के पूर्व निर्धारित योजना आकार में 1025.40 करोड़ की कटौती करते हुए 29906 करोड़ का संशोधित योजना आकार तय किया गया.
4486 कराेड़ रुपये सरेंडर हाेने का अनुमान
विभाग बजट सरेंडर राशि
कृषि सहकारिता 1223.36 200.00
भवन 397.54 20.00
पेयजल 876.00 76.00
ऊर्जा 1905.00 59.00
खाद्य आपूर्ति 1225.45 122.45
वन पर्यावरण 255.99 35.00
स्वास्थ्य 1890.00 378
उच्च शिक्षा 345.03 50.00
गृह कारा 170.27 20.00
उद्योग 313.97 35.00
पथ निर्माण 3400 0.10
ग्रामीण विकास 6621.70 100.00
स्कूली शिक्षा 3330.00 468
नगर विकास 1406.00 107.00
जल संसाधन 1270.92 270.92
कल्याण 1164.82 120.00
समाज कल्याण 2926.49 500.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें