profilePicture

शादी का झांसा देकर यौन शोषण, अश्लील एमएमएस नेट पर डालने की दी गयी धमकी

रांची. रातू रोड के खादगढ़ा निवासी एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सुखदेवनगर थाना में लोहरदगाा के महादेव टोली निवासी सूरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ युवक शादी का दबाव बनाने पर अश्लील एमएमएस नेट पर डालने की धमकी दे रहा है़.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 1:44 AM
an image
रांची. रातू रोड के खादगढ़ा निवासी एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सुखदेवनगर थाना में लोहरदगाा के महादेव टोली निवासी सूरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ युवक शादी का दबाव बनाने पर अश्लील एमएमएस नेट पर डालने की धमकी दे रहा है़.

अपने को नक्सली बता कर युवती के माता-पिता को जान से मारने की बात कर रहा है़ प्राथमिकी के मुताबिक लोहरदगा के महादेव टोली में युवती के संबंधी रहते है़ं किसी समारोह में वह वहां गयी थी़ उसी दौरान सूरज कुमार से उसकी जान-पहचान हुई और प्यार हो गया़ शादी का झांसा देकर सूरज कुमार ने युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाया़ जब युवती गर्भवती हो गयी, तो घर वालों को बता कर शादी करने की बात कहते हुए सूरज कुमार ने एक बार गर्भपात करा दिया़ उसके बाद भी युवती उस पर शादी का दबाव बनाने लगी़, लेकिन वह शादी से मुकर गया़ वह कई बार रांची आ जाता है़ कॉलेज आने-जाने के क्रम में वह युवती का मोबाइल व रुपये छीन लेता है और अलग-अलग फोन नंबर से युवती के परिवार वालों को जान मारने की धमकी दे रहा है़.

प्राथमिकी में उन सभी फोन नंबर का जिक्र किया गया है़ इधर इस संबंध में सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की गयी है़ पुलिस की एक टीम शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लोहरदगा जायेगी़.

Next Article

Exit mobile version