मंजीत हत्याकांड. पुलिस ने की भाई रंजीत से पूछताछ, कहा हत्या किस वजह से की गयी, नहीं पता
रांची. चुटिया बंसल प्लाजा निवासी सरदार मंजीत सिंह हत्याकांड में गुुरुवार को पुलिस की टीम ने उनके भाई रंजीत सिंह से पूछताछ की. पूछताछ में चार इंस्पेक्टर और सिटी डीएसपी शामिल थे. पूछताछ के दौरान मंजीत ने पुरानी बातों को दाेहराते हुए बताया कि हत्याकांड को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने दिया है, लेकिन वह […]
रांची. चुटिया बंसल प्लाजा निवासी सरदार मंजीत सिंह हत्याकांड में गुुरुवार को पुलिस की टीम ने उनके भाई रंजीत सिंह से पूछताछ की. पूछताछ में चार इंस्पेक्टर और सिटी डीएसपी शामिल थे. पूछताछ के दौरान मंजीत ने पुरानी बातों को दाेहराते हुए बताया कि हत्याकांड को अंजाम बाइक सवार अपराधियों ने दिया है, लेकिन वह अपराधियों के बारे में नहीं जानता है.
हत्या किस वजह से हुई, इसके बारे में भी वह नहीं जानता है. अपने भाई की हत्या के बाद वह विचलित हो गया था. इस वजह से उसने पुलिस को आरंभ में कुछ गलत जानकारी दी. पुलिस ने कई अन्य बिंदुआें पर रंजीत से सवाल किये, लेकिन रंजीत पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे सका.
पुलिस को आरंभ से ही हत्याकांड में रंजीत की संलिप्तता पर संदेह है, लेकिन पुलिस के पास उस पर आरोप साबित करने के लिए साक्ष्य नहीं है. पुलिस एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस हत्याकांड में रंजीत की संलिप्तता पर निर्णय लेगी.
झामुमो ने की आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
झामुमो के महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ट्रांसपोर्टर सह झामुमो कार्यकर्ता मंजीत सिंह की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है़ झामुमो का कहना है कि राजधानी में दिन-प्रतिदिन विभिन्न तरह के अपराध बढ़ते जा रहे है़ं उनमें सबसे अधिक हत्या की घटना हो रही है़ चुटिया क्षेत्र में हत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है़ झामुमो के महानगर अध्यक्ष का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धा के कारण मंजित सिंह की हत्या कर दी गयी है़