आज से सभी ज्वेलरी दुकानें हो जायेंगी बंद

रांची. जेवरों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और दो लाख रुपये की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर ज्वेलरी दुकानदारों की अनिश्चितकालीन बंदी शुक्रवार से शुरू हो गयी. दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें नहीं खोली. सभी ने सरकार की नीति का विरोध किया. झारखंड सर्राफा एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार वर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 1:00 AM
रांची. जेवरों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और दो लाख रुपये की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर ज्वेलरी दुकानदारों की अनिश्चितकालीन बंदी शुक्रवार से शुरू हो गयी. दुकानदारों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें नहीं खोली. सभी ने सरकार की नीति का विरोध किया. झारखंड सर्राफा एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि शुक्रवार से हमलोगों की अनिश्चितकालीन बंदी शुरू हो गयी. रांची में 22 दुकानें बंद रही.

इसके अलावा जमशेदपुर, धनबाद सहित कई जगहों पर दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं. चार या पांच अप्रैल को फेडरेशन व पीएम के साथ आयोजित बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी.

सोना-चांदी व्यवसायी समिति ने भी बंदी का एलान किया : रांची. झारखंड सर्राफा एसोसिएशन के अनिश्चितकालीन बंदी के साथ सोना-चांदी व्यवसायी समिति से जुड़े व्यवसायी भी जुड़ गये हैं. शुक्रवार को रांची सर्राफा एसोसिएशन व सोना-चांदी व्यवसायी समिति की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा लगाये गये एक प्रतिशत उत्पाद कर का विरोध किया जायेगा. अनिश्चितकालीन बंदी के निर्णय के साथ समिति भी है. दो अप्रैल से रांची जिले की सभी दुकानें अनिश्चितकालीन रूप से बंद रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version