हर जन्म में मिले देश सेवा का मौका

रांची: लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञानभूषण ने बुधवार को दीपाटोली स्थित झारखंड वार मेमोरियल का फेयरवेल विजिट किया. यहां उन्होंने शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा: 43 वर्षो तक देश की सेवा करने पर मुङो गर्व है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि देश कि सेवा करने का मौका मुङो हर जन्म में मिले. उन्होंने बरियातू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 7:46 AM

रांची: लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञानभूषण ने बुधवार को दीपाटोली स्थित झारखंड वार मेमोरियल का फेयरवेल विजिट किया. यहां उन्होंने शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा: 43 वर्षो तक देश की सेवा करने पर मुङो गर्व है.

मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि देश कि सेवा करने का मौका मुङो हर जन्म में मिले. उन्होंने बरियातू स्थित फायरिंग रेंज का उदघाटन किया. उन्होंने वहां की सुंदरता की सराहना की. उन्होंने कहा कि उसे देखने का मौका आम आदमी को मिलेगा. झारखंड वार मेमोरियल, इंडियन आर्मी व झारखंड सरकार के मिलन का अद्भुत नजारा है. झारखंड वार मेमोरियल का म्यूजियम व पूरा इलाका काफी खूबसूरत है.

फायरिंग रेंज के संबंध में उन्होंने कहा कि रेंज में पार्क, वॉकिंग फुटपाथ व ओपन प्लाजा बनाया गया है. ट्रेनिंग लेनेवाले फौजी वहां जाकर फायरिंग की ट्रेनिंग लेते हैं. फायरिंग की ट्रेनिंग हर फौजी की शिक्षा का अहम हिस्सा होता है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए लगी पेंशन अदालत में करीब दो करोड़ रुपये एरियर दिया गया था. इधर, उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की. राज्यपाल से उन्होंने सैनिकों के कल्याण पर चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version