सीरियल ब्लास्ट : घायल जवान मेडिका में भरती
सीरियल ब्लास्ट : हेलिकॉप्टर से खेल गांव लाये गये धनबाद के तोपचांची में सीरियल ब्लास्ट में घायल जवानों को मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. दिन के करीब 2.30 बजे जवानों को हेलीकॉप्टर से खेलगांव स्थित हेलीपैड पर लाया गया. वहां से मेडिका पहुंचाया गया. रांची : हेलीपैड से एंबुलेंस से सभी को मेडिका […]
सीरियल ब्लास्ट : हेलिकॉप्टर से खेल गांव लाये गये
धनबाद के तोपचांची में सीरियल ब्लास्ट में घायल जवानों को मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. दिन के करीब 2.30 बजे जवानों को हेलीकॉप्टर से खेलगांव स्थित हेलीपैड पर लाया गया. वहां से मेडिका पहुंचाया गया.
रांची : हेलीपैड से एंबुलेंस से सभी को मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, डीएसपी मुकेश कुमार, सीआरपीएफ के कई अधिकारी समेत पुलिस के जवान अस्पताल कर्मियों की मदद से घायल जवानों को इमरजेंसी में ले गये, जहां इलाज शुरू किया गया.
शाम में सीआरपीएफ के डीआइजी समेत कई पुलिस अधिकारी घायल जवानों को देखने के लिए मेडिका अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने चिकित्सकों से घायल जवानों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जवानों के इलाज में कोई कोताही न हो. जिस तरह के भी इलाज की जरूरत हो, तुरंत किया जाये.