हाइकोर्ट एडवाइजरी बोर्ड ने प्रशासन के प्रस्ताव पर की सुनवाई
रांची. जिला प्रशासन की अोर से असामाजिक तत्वों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के दिय गये प्रस्तावों पर झारखंड हाइकोर्ट की एडवाइजरी बोर्ड में सुनवाई हुई. बोर्ड ने सुनवाई के बाद चार प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया, जबकि दो प्रस्ताव को खारिज कर दिया. बोर्ड की अध्यक्षता जस्टिस एचसी मिश्रा ने की.
रांची के प्रधान न्यायायुक्त अनंत विजय सिंह व रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चाैधरी सदस्य के रूप में उपस्थित थे. बोर्ड ने रांची, जमशेदपुर व गुमला जिला प्रशासन के प्रस्तावों पर सुनवाई की. समाज के लिए खतरा समझे जानेवाले रांची के मिठू सिंह, जमशेदपुर के अंजन शुक्ला व महेश कुमार पांडेय, गुमला के दीपक नाग के खिलाफ सीसीएए लगाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया.
सोनू मिश्रा व चंद्रिका राय के खिलाफ सीसीए लगाने के प्रस्ताव को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया. सुनवाई के दाैरान संबंधित जिलों के उपायुक्त व एसपी बोर्ड के समक्ष उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि मार्च माह में भी प्रशासन द्वारा सीसीए लगाने के विभिन्न प्रस्तावों पर एडवाइजरी बोर्ड ने सुनवाई की थी. लगभग छह के खिलाफ सीसीए लगाने को मंजूरी दी गयी थी.