पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में हुए कई निर्णय, बुलेटिन व जनरल प्रकाशित होगा मनोविज्ञान विभाग का

रांची: रांची विवि मनोविज्ञान विभाग में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें वर्ष 1965 से 2016 तक के 200 से अधिक विद्यार्थी जुटे. मौके पर सभी विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर शोध करने का सुझाव दिया. साथ ही क्लास रूम एजुकेशन के अलावा परिवार व समाज में मनोविज्ञान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 1:01 AM
रांची: रांची विवि मनोविज्ञान विभाग में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें वर्ष 1965 से 2016 तक के 200 से अधिक विद्यार्थी जुटे. मौके पर सभी विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर शोध करने का सुझाव दिया.
साथ ही क्लास रूम एजुकेशन के अलावा परिवार व समाज में मनोविज्ञान के उपयोग पर जोर दिया. मनोविज्ञान का बुलेटिन व जनरल प्रकाशित करने तथा समय-समय पर स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजित करने की बात कही. मौके पर विभाग के श्रेष्ठ विद्यार्थी को एक रनिंग शील्ड देने, अमर कुमार सिंह मेमोरियल लेक्चर हॉल व विभाग की लाइब्रेरी में पुस्तकें डोनेट करने, प्रो एमके हसन के नाम से बेस्ट एमफिल स्टूडेंट को रनिंग ट्रॉफी देने तथा अब्दुल खालिक के नाम से बेस्ट शोधकर्ता को रनिंग ट्रॉफी देने की घोषणा की गयी.

इस दौरान सृजन की नयी कमेटी की घोषणा की गयी, जिसमें रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय को मुख्य संरक्षक बनाया गया. वहीं संरक्षक डॉ रमेश शरण, अध्यक्ष डॉ आर कुमार, उपाध्यक्ष डॉ भारती राय व डॉ एससी ठाकुर, महासचिव प्रो मीरा जायसवाल, आयोजन सचिव डॉ रेणु दीवान, संयुक्त सचिव डॉ मंजू पांडेय, डॉ एसएन केसरी व डॉ इंदिरा पाठक तथा कोषाध्यक्ष डॉ रेखा त्रिपाठी को मनोनीत किया गया. वहीं कार्यकारिणी में डॉ कलावती जायसवाल, डॉ श्रीति चौधरी, डॉ परवेज हसन, डॉ अनीता अरोड़ा, सुशीला सहाय, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ एस जमील व डॉ दिनेश को शामिल किया गया है. इस अवसर पर नीलम, अर्चना, शशिधर, शालिनी, आरके राम, श्रीति चौधरी, डॉ इंदिरा पाठक, पुष्पा सिंह, किरण सिंह, डॉ मंजू पांडेय, डॉ एसके सिन्हा, डॉ शिवप्रकाश सिंह, कंचन सिंह, नाजिया, इमाम, विवेक, नेहा, दीपक, अशोक मेहरोत्रा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version