राज्य की 33 महत्वपूर्ण सड़कों को मिली स्वीकृति
रांची: पथ निर्माण विभाग ने विकास-कांटाटोली-नामकुम-रामपुर पथ सहित राज्य की 33 महत्वपूर्ण पथों को स्वीकृति दे दी है. वित्तीय वर्ष 2015-16 की योजना में इन्हें स्वीकृत कर लिया गया है. अब इन पर काम शुरू कराया जायेगा. ऐसी योजनाअों को लिया गया है, जिसे आवागमन की दृष्टि से बनाना जरूरी था. इनमें से कुछ योजनाअों […]
रांची: पथ निर्माण विभाग ने विकास-कांटाटोली-नामकुम-रामपुर पथ सहित राज्य की 33 महत्वपूर्ण पथों को स्वीकृति दे दी है. वित्तीय वर्ष 2015-16 की योजना में इन्हें स्वीकृत कर लिया गया है. अब इन पर काम शुरू कराया जायेगा. ऐसी योजनाअों को लिया गया है, जिसे आवागमन की दृष्टि से बनाना जरूरी था. इनमें से कुछ योजनाअों पर काम शुरू करा दिया गया है़ कुछ पर काम शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही है.
इन योजनाअों को मिली स्वीकृति
विकास-कांटाटोली-नामकुम-रामपुर पथ, विकास से पिठोरिया पथ, मामारकुदर-बरमसिया-पश्चिम बंगाल सीमा तक, झींकपानी-जोरापोखर-सिलपुंजी-थई टोंटो तक, झरिया से राजगंज पथ, बांसकुली से दिगुली पश्चिम बंगाल तक, आमगाछी-कल्याणपुर पथ, बागनल-महेशखाला पथ,केतार-कधवन-हरिहरपुर पथ,पांचाडूमर, परती-यूपी सीमा तक,बोआरीजोर-बिशुनपुर-धोरीचक पथ,डोय-दियाजोरी पथ,नयानगर-परसा-हनवारा पथ, माझाटोली-कोंदरा पथ,बाकूटोली-बानो पथ,सिसई-भंडरा पथ,महतोअहरा-बसरिया पथ,जीहू-इटखोरी पथ,आसनबनी-पटमदा पथ,जादूगोडा-सुंदरनगर पथ,तोरपा-कर्रा पथ,महेशपुर-पाकुड़िया पथ,शोभनपुर भट्ठा से राजगांव पथ,पचकठिया से तलबरिया पथ,जोजोदारी से मोहब्बतपुर पथ,दुमका-मसलिया-कुंडहित नाला पथ,रंगामाटी-टीकर-हजाम-बंता-सिल्ली पथ,चक्रधरपुर-राजनगर-सरायकेला पथ,देवघर-मोहनपुर,घाट-मधुपुर पथ,गिरिडीह-गांडेय-पांडेडीह पथ,सिसई-घाघरा पथ,खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ व कोलेबिरा-जामडीह पथ़.