प्रत्युषा का ब्वाॅयफ्रेंड रांची का राहुल राज अस्पताल में भरती

मुंबई: टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी खुदकुशी मामले में रविवार को उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को पुलिस की पूछताछ के दौरान छाती में दर्द की शिकायत के बाद उपनगरीय कांदिवली के श्री साई अस्पताल भर्ती कराया गया. पुलिस उससे दूसरे दिन पूछताछ कर रही थी. राहुल के वकील ने कहा कि राहुल को आइसीयू में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 8:07 AM
an image
मुंबई: टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी खुदकुशी मामले में रविवार को उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को पुलिस की पूछताछ के दौरान छाती में दर्द की शिकायत के बाद उपनगरीय कांदिवली के श्री साई अस्पताल भर्ती कराया गया. पुलिस उससे दूसरे दिन पूछताछ कर रही थी. राहुल के वकील ने कहा कि राहुल को आइसीयू में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत काफी नाजुक है.
14 को करनेवाले थे दोनों शादी : पुलिस के अनुसार, राहुल और प्रत्युषा के मित्रों ने बताया कि दोनों की योजना 14 अप्रैल को बांग्ला नववर्ष के शुभ मौके पर शादी करने की थी. ऐसी अटकलें हैं कि कि मौत के समय वह दो महीने की गर्भवती थीं. लेकिन, जांच अधिकारी ने इसे खारिज कर दिया है. हालांकि, इसकी जांच के िलए विसरा लिया गया है.
आर्थिक तंगी से जूझ रही थी : राहुल के पिता हर्षवर्धन ने कहा कि प्रत्युषा को पैसों की समस्या थी. उसने अभिभावकों के लिए 50 लाख का ऋण लिया था. प्रत्युषा रांची आयी थी. उसने कहा था कि वह राहुल से शादी करना चाहती है. वह अपने अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा करना चाहती है. उसके सभी पैसे उसके अभिभावक ले लिये थे. मैं उसको पैसे भेजता था.
मारपीट करते थे राहुल व उसकी दोस्त : टीवी कलाकारों ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि प्रत्युषा का राहुल के साथ रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. राहुल की पूर्व गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा और राहुल प्रत्युषा के साथ मारपीट करते थे. प्रेस कांफ्रेंस में काम्या पंजाबी, विकास गुप्ता और लीना डायस मौजूद थीं. लीना ने कहा कि प्रत्यूषा ने मौत से एक रात पहले उससे बात की थी. वह रो रही थी.
कलाई पर थे कटे के निशान
पोस्टमार्टम के दौरान प्रत्युषा की बायीं कलाई में कटने के निशान मिले थे़ डॉक्टरों के अनुसार, यह चार से पांच माह पुराना हो सकता है़ ऐसे निशान ब्लेड या किसी धारदार चीज से बनते हैं. सूत्रों का कहना है कि इससे यह साबित होता है कि प्रत्युषा ने पहले भी सुसाइड की कोशिश की थी.
डॉक्टरों को शक, कहीं प्रेग्नेंट तो नहीं थी प्रत्युषा
पुलिस सर्जन डॉ एसएम पाटील के अनुसार, प्रत्युषा के यूट्रेस में एक प्रकार का तरल पदार्थ मिला है़ यह प्रेग्नेंसी की शुरुआती लक्षण है़ इसे जांच के लिए भेजा गया है़.

Next Article

Exit mobile version