रांची में गया से भी ज्यादा गरमी, पारा 40 डिग्री
रांची : कभी बिहार की ग्रीष्मकालीन राजधानी कही जानेवाली रांची भी गरमी के मामले में रिकाॅर्ड तोड़ने लगी है. अप्रैल माह के पहले सप्ताह में राजधानी का तापमान 40 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है. यह सामान्य से करीब छह डिग्री सेसि ज्यादा है. यह बिहार के सबसे गरम जिला माने जानेवाले गया से भी अधिक […]
रांची : कभी बिहार की ग्रीष्मकालीन राजधानी कही जानेवाली रांची भी गरमी के मामले में रिकाॅर्ड तोड़ने लगी है. अप्रैल माह के पहले सप्ताह में राजधानी का तापमान 40 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है. यह सामान्य से करीब छह डिग्री सेसि ज्यादा है. यह बिहार के सबसे गरम जिला माने जानेवाले गया से भी अधिक है.
गया में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. यह रांची से भी करीब ढाई डिग्री सेसि अधिक है. वहीं राज्य के अन्य जिलों का तापमान तो 42 डिग्री सेसि भी ऊपर चला गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.2 तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया है. डालटेनगंज का तापमान 41.8 डिग्री सेसि तक चला गया है. राज्य के कई शहरों का तापमान सामान्य से तीन से लेकर पांच डिग्री सेसि तक ऊपर चल रहा है. इसकी तुलना में बिहार के कई जिलों का तापमान काफी कम है. बिहार में पूर्णिया का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री था.
पिछले 16 साल का सबसे गरम दिन रिकॉर्ड किया गया है चार अप्रैल 2016
पिछले 16 सालों में चार अप्रैल 2016 का दिन राजधानी का सबसे गरम दिन रहा. एक से नौ अप्रैल के बीच कभी भी राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से पार नहीं हुआ था. 2012 में नौ अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. इस बार अप्रैल माह की चार तारीख को ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार हो गया है.
अप्रैल माह का सबसे गरम दिन
वर्ष तिथि तापमान
2009 29 42.2
2010 18 42.4
2011 18 37.7
2012 09 40.2
2013 30 40.2
2014 30 39.2
2015 20 39.0
2016 04 40
शहर अधिकतम
झारखंड
रांची 40.0
डालटेनगंज 41.8
जमशेदपुर 42.1
बिहार
पटना 34.5
पूर्णिया 32.2
गया 37.5